उन्नाव: पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कटरी क्षेत्र में कटान होने लगी है. जिसके चलते गंगा के किनारे बसे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उधर, कटान को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से लगाए गए जिओ बैग फट गए हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
गंगा किनारे कटान शुरू
गंगा नदी के किनारे कटान शुरू होते ही नदी किनारे बसे लोगों के लिए परेशानियां बढ़ने लगती हैं. विगत वर्ष सिंचाई विभाग की ओर से गंगा किनारे जियो बैग डालकर कटान रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन जिओ बैग फट जाने के कारण कटान का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है. कुछ दिन पहले उन्नाव जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को मानसून आने के पहले ही जियो बैग की मरम्मत के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक जियो बैग की मरम्मत नहीं हो सकी है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में डर है. लोगों का कहना है कि अधिकारी सिर्फ निरीक्षण कर चले जाते हैं, लेकिन कटान रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है. गंगा नदी का जलस्तर सोमवार सुबह 8 बजे 109.080 मीटर दर्ज किया गया. अगर ऐसे ही जलस्तर बढ़ता रहा तो दो चार दिन में ही गंगा उफान पर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Weather Forecast: बारिश के बाद निकली धूप ने बढ़ाई उमस, लोग बेहाल
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया है. शुक्लागंज के रविदास नगर में पानी भरने से समस्या होती है. पिछली बार जो जिओ बैग लगवाए थे निरीक्षण के दौरान उन जिओ बैग में कमियां पायी गयी थीं उसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश दे दिया गया है. कटान की समस्या संतरविदास नगर के आस पास की बस्ती में आती है इसके अलावा अन्य जगह भी सभी एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है.