उन्नाव: फतेहपुर 84 थाने में तैनात दारोगा आजाद यादव का गाली देते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आजाद एक रिक्शेवाले को बिना रुके गाली देते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गाली बाज दारोगा आजाद यादव को निलंबित करते हुए जांच सीओ को सौंप दी है.
गौरतलब है कि उन्नाव के फतेहपुर 84 थाने में तैनात दारोगा आजाद यादव एक रिक्शे के मालिक को किस्तों के मामले में जमकर गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रिक्शे के मालिक ने बताया कि उसने रिक्शा किस्तों पर लिया था. इसे लेकर उसे किस्त लेने वाले एजेंट लगातार परेशान कर रहे थे जबकि वह किस्त समय से चुका रहा था.
इसे भी पढ़ेंः खबर हटकेः गर्मी से बचने को पंडाल साथ लेकर चले बाराती...यूजर्स बोले, वाह! क्या जुगाड़ है
वहीं, एक दिन किस्त लेने वाले एजेंटों ने उसके रिक्शे को खड़ा करा लिया. इसकी शिकायत लेकर रिक्शा मालिक पुलिस से न्याय की आस लगाने गया था. यहां थाने में बैठे दारोगा आजाद यादव ने उसे जमकर अभद्र गालियां दीं. मारने पीटने की भी बात कही. वहीं, दारोगा का गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि उक्त दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, मामले की जांच सीईओ सफीपुर को सौंप दी गई. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप