उन्नाव: जिले में एक बार फिर रात के अंधेरे में जिम्मेदारों की मिली भगत से किए जा रहे अवैध खनन के कारण शनिवार को एक मासूम की मौत हो गई. दरअसल अवैध खनन से बने गड्ढे में बरसात का पानी भर गया, जिससे यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संभरखेड़ा गांव में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध खनन का खेल जारी है. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण खनन किए गए गड्ढों में पानी भर गया. शनिवार को जब मासूम बलबीर बकरी चराने के लिए घर से निकला था. बकरी चराने के दौरान बलबीर ऐसे ही एक गड्ढे के पास खड़े होकर बकरी हांक रहा था, तभी मिट्टी की कगार फट गई और बलबीर खनन के गड्ढे में डूब गया. उसके साथ बकरी चरा रहे विवेक की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चे को खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद मासूम बलबीर का शव खनन के गहरे गड्ढे से बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक बलबीर यहां अपनी बहन के ससुराल एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था.
रात के अंधेरे में हो रहे इस अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली. ग्रामीणों को कहना है कि इस अवैध खनन की वजह से हर साल कोई न कोई अपनी जान गंवाता है. ग्रामीणों का कहना है कि ये अवैध खनन अधिकारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से जारी है, हम लोग लगातार शिकायत करते आ रहे हैं कोई सुनने वाला नही है.
इस पूरे माममें में घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि बच्चे का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.