ETV Bharat / state

HMA ग्रुप के स्लॉटर हाउस पर चौथे दिन रेड जारी, मैनेजर नहीं दे पा रहा करोड़ों के टर्नओवर का हिसाब - unnao latest news

उन्नाव में HMA ग्रुप के AOV स्लॉटर हाउस में लगातार इनकम विभाग की रेड जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों के टर्नओवर का हिसाब-किताब स्लॉटर हाउस के मैनेजर व अकाउंट सेक्शन के कर्मचारी नहीं दे पा रहे हैं.

etv bharat
AOV स्लॉटर हाउस
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:01 PM IST

उन्नावः जिले में स्थित HMA ग्रुप के स्लॉटर हाउस AOV पर मंगलवार को चौथे दिन इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारी स्लॉटर हाउस के अकाउंट सेक्शन समेत कर्मचारियों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहीं, अकाउंट सेक्शन के कंप्यूटर को खंगालने में टीमें लगी हुई हैं. स्लॉटर हाउस के मैनेजर एआर खान की भूमिका संदिग्ध निकल कर सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, उन्नाव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एचएमए ग्रुप के स्लॉटर हाउस (Slaughter House of HMA Group) में 72 घंटे से ज्यादा समय से इनकम टैक्स की टीमें छापेमारी कर रही हैं. वहीं, आज सुबह से आईटी की टीम स्लॉटर हाउस के अंदर AOV स्लॉटर हाउस के मैनेजर एआर खान(AOV Slaughter House manager AR Khan) से कड़ी पूछताछ कर रही है.

सूत्रों से पता चला है कि एआर खान की लेनदेन में भूमिका संदिग्ध निकलकर सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इनकम टैक्स टीम की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन पिछले 72 घंटे से ज्यादा समय से चल रही जांच पड़ताल में सूत्रों की माने तो करोड़ों के टर्नओवर का हिसाब-किताब स्लॉटर हाउस के मैनेजर व अकाउंट सेक्शन के कर्मचारी नहीं दे पा रहे हैं.

बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का यह स्लॉटर हाउस है. यह स्लॉटर हाउस HMA ग्रुप मदर कंपनी की एक शाखा है. पिछले कई दिनों से इनकम टैक्स की टीम भुट्टो के रिश्तेदारों व कमर्चारियों के घरों पर छपेमारी कर रही है.

पढ़ेंः बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर IT की छापेमारी

उन्नावः जिले में स्थित HMA ग्रुप के स्लॉटर हाउस AOV पर मंगलवार को चौथे दिन इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारी स्लॉटर हाउस के अकाउंट सेक्शन समेत कर्मचारियों से पूछताछ में जुटे हुए हैं. वहीं, अकाउंट सेक्शन के कंप्यूटर को खंगालने में टीमें लगी हुई हैं. स्लॉटर हाउस के मैनेजर एआर खान की भूमिका संदिग्ध निकल कर सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, उन्नाव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एचएमए ग्रुप के स्लॉटर हाउस (Slaughter House of HMA Group) में 72 घंटे से ज्यादा समय से इनकम टैक्स की टीमें छापेमारी कर रही हैं. वहीं, आज सुबह से आईटी की टीम स्लॉटर हाउस के अंदर AOV स्लॉटर हाउस के मैनेजर एआर खान(AOV Slaughter House manager AR Khan) से कड़ी पूछताछ कर रही है.

सूत्रों से पता चला है कि एआर खान की लेनदेन में भूमिका संदिग्ध निकलकर सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इनकम टैक्स टीम की तरफ से कुछ भी नहीं बताया गया है, लेकिन पिछले 72 घंटे से ज्यादा समय से चल रही जांच पड़ताल में सूत्रों की माने तो करोड़ों के टर्नओवर का हिसाब-किताब स्लॉटर हाउस के मैनेजर व अकाउंट सेक्शन के कर्मचारी नहीं दे पा रहे हैं.

बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का यह स्लॉटर हाउस है. यह स्लॉटर हाउस HMA ग्रुप मदर कंपनी की एक शाखा है. पिछले कई दिनों से इनकम टैक्स की टीम भुट्टो के रिश्तेदारों व कमर्चारियों के घरों पर छपेमारी कर रही है.

पढ़ेंः बसपा नेता व पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर IT की छापेमारी

Last Updated : Nov 8, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.