उन्नाव: उन्नाव का आरटीओ दफ्तर इस समय अवैध वसूली का अड्डा बना हुआ है. अवैध कमाई का भूत एआरटीओ अनिल त्रिपाठी पर इस कदर हावी है कि उन्हें शासन के आदेशों और नियमों की कोई परवाह नहीं है. ARTO साहब ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अपने चहेते नान टेक्निकल बाबू पवन त्रिपाठी को ड्राइविंग लाइसेंस का काम सौंप रखा है. पवन त्रिपाठी लाइसेंस बनाने के नाम पर प्रति लाइसेंस 2 हजार रुपये की वसूली कर रहा है. आरोप है कि दिनभर की हुई अवैध कमाई का एक मोटा हिस्सा ARTO अनिल त्रिपाठी को दे रहा है.
- उन्नाव के आरटीओ दफ्तर में इन दिनों ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर जमकर वसूली हो रही है.
- लाइसेंस के नाम पर हो रही लूट में ARTO अनिल त्रिपाठी साथ दे रहे है. इन्होंने अपने चहेते बाबू पवन त्रिपाठी को ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर लूट करने की परमिशन दे दी है.
- आरोप है कि पवन त्रिपाठी प्रति ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर 2 हजार रुपये लोगों से वसूल रहा है.
- ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस जैसे टेक्निकल काम के लिए आरटीओ दफ्तर में टेक्निकल आरआई कृष्ण कुमार तैनात हैं.
- नियमों के अनुसार , ड्राइविंग लाइसेंस का काम आरआई को ही करना चाहिए, लेकिन अवैध कमाई के चक्कर में ARTO साहब ने नियमों को ही ताख पर रख दिया है.
- ARTO साहब ने टेक्निकल अधिकारी के अधिकार छीनकर नॉन टेक्निकल बाबू को दे दिए और उनका चहेता बाबू पवन त्रिपाठी अधिकारी से ज्यादा योग्य है.