उन्नाव: जिले में सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा किसानों की फसल जलमग्न हो गई है. यह घटना उस समय हुई जब नहर में नल डालकर उसे सही तरीके से मिट्टी को नहीं दबाया गया. जिससे पानी रिसता गया और नहर कट गई. वहीं सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहर को बांधने के लिए मौके पर के लिए रवाना हो गए हैं. उन्नाव में शारदा नहर में पीखी गांव के पास कटी खांधी को बांधने पहुंची सिंचाई विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कई जीसीबी का प्रयोग कर बंधवाया. ईटीवी भारत से बात करते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन दीपक ने बताया कि कटी खांधी को बांध दिया गया है, अब वहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
आपको बता दें उन्नाव में शारदा नहर में उस समय कटान हो गई जब किसानों ने अपनी फसल की सिंचाई के लिए शारदा नहर में सिंचाई विभाग की अनुमति से पीखी गांव के पास एक नल डाला था. जिस नल के पड़ने के बाद वहां की जो मिट्टी थी उसको ठोस नहीं किया गया. जिससे पानी रिसता गया और आज सुबह वहां की मिट्टी बह गई. जिससे सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई.
वहीं आसपास के किसानों की मानें तो यह सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है. उनकी फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में उनके पास कोई भी भी दूसरा विकल्प नहीं बचा है. अब वह आगे क्या करेंगे. यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
यह भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस को नहीं मिल रही महिला प्रत्याशी, देखिए अब क्या करेंगी प्रभारी
वहीं, किसानों की सूचना पर सिंचाई विभाग व नहर विभाग के अधिकारी नहर को बनवाने और कटान को बंधवाने के लिए मौके पर रवाना हो गए हैं. वहीं सिंचाई विभाग के एक्सईएन दीपक ने बताया कि जल्द ही नहर को बनवा दिया जाएगा एवं दोषी जो भी कर्मचारी हैं उनके ऊपर कार्यवाही कराई जाएगी.
उन्नाव में शारदा नहर में पीखी गांव के पास कटी खांधी को बांधने पहुंची सिंचाई विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कई जीसीबी का प्रयोग कर बंधवाया. ईटीवी भारत से बात करते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन दीपक ने बताया कि कटी खांधी को बांध दिया गया है, अब वहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप