उन्नाव: जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना औरास पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर गुंडा नियन्त्रण अधिनियम की कार्रवाई की है
जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार मय हमराह कांस्टेबल संजय सिंह भाटी और कांस्टेबल जुगेन्द्र सिंह ने जिला बदर अपराधी नीरज पुत्र मूलचन्द्र पासी निवासी भीखीखेड़ा थाना औरास को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त को पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर किया था.
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ की गई गुंडा एक्ट की कार्रवाई
वहीं उन्नाव पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना औरास पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.