ETV Bharat / state

उन्नाव: दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन, 3 गिरफ्तार

उन्नाव में एक पोते ने ही अपनी दादी के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने में उसके तीन साथियों ने उसका साथ दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि और 1 अब भी फरार है.

unnao
पकड़े गए आरोपी.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:47 PM IST

उन्नाव: जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला के साथ ये वारदात हुई. इस वारदात को चार शातिर युवकों ने अंजाम दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि महिला का पोता और उसके तीन साथी थे.

दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजिया खेड़ा में शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे बुजुर्ग महिला दरवाजे के बाहर खड़ी थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन खींची और फरार हो गए. वहीं बुजुर्ग के दामाद ने गंगाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो मोबाइल नेटवर्क डिटेल के आधार पर अहम सुराग हाथ लगा. वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला के पोते राजू राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन
दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन

आरोपी ने कुबूल किया अपना गुनाह
पूछताछ में राजू राठौर ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने पोते के बयान के आधार पर विकास गौतम व ललित निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में राजू राठौर ने बताया कि पैसे न होने की वजह से उसने ये कदम उठाया है. वह घर पर पैसे मांग रहा था, लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो उसने दादी की चेन स्नैचिंग का प्लान बना लिया. इसके बाद शनिवार सुबह 5 बजे साथियों के साथ रेकी कर घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें: कोरोना से लड़ाई : कानपुर के इंजीनियर ने बनाई 'सोशल डिस्टेंसिंग मशीन'

पुलिस ने सोने की चेन भी बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि गंगाघाट पुलिस ने 12 जून को महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग की वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

उन्नाव: जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला के साथ ये वारदात हुई. इस वारदात को चार शातिर युवकों ने अंजाम दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, बल्कि महिला का पोता और उसके तीन साथी थे.

दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गजिया खेड़ा में शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे बुजुर्ग महिला दरवाजे के बाहर खड़ी थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन खींची और फरार हो गए. वहीं बुजुर्ग के दामाद ने गंगाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो मोबाइल नेटवर्क डिटेल के आधार पर अहम सुराग हाथ लगा. वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला के पोते राजू राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन
दोस्तों के साथ मिलकर पोते ने खींची दादी की चेन

आरोपी ने कुबूल किया अपना गुनाह
पूछताछ में राजू राठौर ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने पोते के बयान के आधार पर विकास गौतम व ललित निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में राजू राठौर ने बताया कि पैसे न होने की वजह से उसने ये कदम उठाया है. वह घर पर पैसे मांग रहा था, लेकिन जब पैसे नहीं मिले तो उसने दादी की चेन स्नैचिंग का प्लान बना लिया. इसके बाद शनिवार सुबह 5 बजे साथियों के साथ रेकी कर घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें: कोरोना से लड़ाई : कानपुर के इंजीनियर ने बनाई 'सोशल डिस्टेंसिंग मशीन'

पुलिस ने सोने की चेन भी बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि गंगाघाट पुलिस ने 12 जून को महिला के साथ हुई चेन स्नैचिंग की वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार आरोपी की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.