ETV Bharat / state

उन्नाव में बदमाश पैसों से भरा बैग लूट कर फरार, CCTV खंगाल रही पुलिस - unnao crime 2019

यूपी के उन्नाव में लूट की वारदात का मामला सामने आया है. बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर आ रहे परिवार से बाइक सवार युवक लूट कर फरार हो गए.

पीड़ित
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:40 PM IST

उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में लूट की वारदात का मामला सामने आया है. दरअसल कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया, पति रामप्रताप कनौजिया और बेटा तीनों बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहे थे. जैसे ही मख्मुलखेडा पहुंचे पहले से घात लगाए बाइक सवार युवकों ने उनसे बैग छीन लिया. बैग में एक लाख रुपये थे.

बाइक सवार लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम.

आसीवन थाना क्षेत्र का मामला
जिले के आसीवन थाना क्षेत्र का मामला है. कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया, पति रामप्रताप कनौजिया और बेटा बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहे थे. जैसे ही यह लोग मख्मुलखेडा पहुंचे तो पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया. बैग में एक लाख रुपये रखे हुए थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है.

पढ़ें: स्वाट टीम-जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, टप्पेबाज गिरोह के 6 अभियुक्त गिरफ्तार

पीड़ित ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि मम्मी पापा के साथ मैं बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहा था. तभी दो अज्ञात बाइक सवार गाड़ी के सामने आ गए. पॉलिथीन में एक लाख रुपये, 3,77,000 की fd और डॉक्यूमेंट था. हमने बदमाशों का मियागंज तक पीछा किया, लेकिन वह भाग निकले.

उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में लूट की वारदात का मामला सामने आया है. दरअसल कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया, पति रामप्रताप कनौजिया और बेटा तीनों बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहे थे. जैसे ही मख्मुलखेडा पहुंचे पहले से घात लगाए बाइक सवार युवकों ने उनसे बैग छीन लिया. बैग में एक लाख रुपये थे.

बाइक सवार लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम.

आसीवन थाना क्षेत्र का मामला
जिले के आसीवन थाना क्षेत्र का मामला है. कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया, पति रामप्रताप कनौजिया और बेटा बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहे थे. जैसे ही यह लोग मख्मुलखेडा पहुंचे तो पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया. बैग में एक लाख रुपये रखे हुए थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है.

पढ़ें: स्वाट टीम-जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, टप्पेबाज गिरोह के 6 अभियुक्त गिरफ्तार

पीड़ित ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि मम्मी पापा के साथ मैं बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहा था. तभी दो अज्ञात बाइक सवार गाड़ी के सामने आ गए. पॉलिथीन में एक लाख रुपये, 3,77,000 की fd और डॉक्यूमेंट था. हमने बदमाशों का मियागंज तक पीछा किया, लेकिन वह भाग निकले.

Intro:उन्नाव:-- आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया और उसके पति रामप्रताप कनौजिया और उनका बेटा तीनों बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर घर वापस आ रहे थे जैसे ही मख्मुलखेडा पहुंचे पहले से घात लगाए खड़े अज्ञात बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर बैग में रखे एक लाख रुपए छीन लिया जबतक वह दोनों चिल्लाई बाइक सवार भागने में सफल रहे ।।



Body:मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच में जुटी हुई है

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ घूम रहे लुटेरेConclusion:मम्मी पापा के साथ मैं बैंक से पैसे निकाल कर वापस आ रहा था तभी दो अज्ञातबाइक सवार गाड़ी के सामने लगाकर तमंचा लगाते हुए यह पॉलिथीन में ₹100000 और 377000 की fd पड़ी हुई थी और हमारे डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे और हमने उनका मियागंज तक पीछा किया और वो भाग निकले

बाइट पीड़ित लड़का

उन्नाव
अंकित दीक्षित
9169728040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.