बांगरमऊः पति पर गंगा नहाने गई युवती की हत्या का आरोप लगा है. युवती की बहन की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. गंगा में गोताखार भी तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगटापुर के मजरा भवानी खेड़ा में रहने वाली युवती की बहन सुभाषिनी पत्नी रविंद्र कुमार की ओर से बांगरमऊ कोतवाली में तहरीर दी गई. इसमें उसने बताया कि उसका चचेरा देवर सुदीप पुत्र कन्हैयालाल दुबई में नौकरी करता है. वह करीब 6 माह पूर्व यहां आया था. तब चचेरे देवर सुदीप ने उसकी छोटी बहन नंदिनी पुत्री रामकिशन निवासी ग्राम अलीपुर थाना कासिमपुर जिला हरदोई से मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था.
बीती 19 नवंबर को सुभाषिनी की बहन नंदिनी बस से सहेली सुनैना यादव, आरती और अंकुर यादव के साथ कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने नानामऊ घाट गई थी. आरोप है कि पुल के पास पति सुदीप मिल गया. सुदीप अपनी पत्नी नंदिनी को देर शाम तक गंगा मेले में इधर-उधर घुमाता रहा. आरोप है कि बाद में देर शाम सुदीप ने नंदिनी की हत्या कर उसे गंगा में फेंक दिया.
तहरीर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. सुदीप लखनऊ स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां जा पहुंचा. वह रात में फ्लाइट से दुबई जाने वाला था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
सुदीप ने बताया कि नानामऊ गंगा पुल पर उसके और नंदिनी के बीच मोबाइल से बातचीत न करने को लेकर कहासुनी होने लगी तभी नंदिनी ने पुल के ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगा दी. वह डर की वजह से लखनऊ भाग गया.
उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार और प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह पुलिस बल के साथ नानामऊ गंगा तट पर पहुंचे और स्टीमर से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप