उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नगरा में एक युवती ने शादी के कार्यक्रम में ना ले जाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, गांव नगरा निवासी राम कुमार पंडा की 20 वर्षीय पुत्री कविता का शव परिजनों ने घर के कमरे में लटकता हुआ देखा. जिसे आनन-फानन में नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी.
लोगों ने बताया कि मृतका के बड़े भाई निर्मल की शादी होने वाली थी. सोमवार को घर के सभी लोग गोद भराई रस्म पूरी करने के लिए कानपुर गए हुए थे. घर में सिर्फ कविता और उसका छोटा भाई आकाश ही रह गए थे. लोगों में चर्चा है कि घर वाले कविता को अपने साथ गोद भराई के कार्यक्रम में लेकर नहीं गए, जिससे वह नाराज थी और भाई आकाश जब घर के बाहर खेलने निकल गया तो उसने आत्महत्या कर ली.
वहीं मृतक युवती के परिजन घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.