उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र के बजरंग खेड़ा गांव में हुई बुजुर्ग रामलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को असोहा भल्ला फार्म मार्ग पर जंगली खेड़ा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया. वहीं अभी एक नामित की पत्नी पुलिस की पकड़ से दूर है.
पिटाई के बाद हुई मौत
असोहा थाना क्षेत्र के बजरंग खेड़ा गांव में बीते रविवार दोपहर को रामलाल खेत जा रहा था. इस दौरान रास्ते में रंजिश के चलते गांव के ही निवासी बबलू ने अपने भाई दीपू और पत्नी निर्मला के साथ रामलाल की डंडों और ईंट से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान उनके साथ बहादुर और कमल नाम के भी दो शख्स थे. सभी ने रामलाल को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा
मृतक रामलाल को बचाने पहुंचे उनके बेटे सत्यनारायण को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. सत्यनारायण की तहरीर पर पुलिस ने बबलू, दीपू, बहादुर और कमल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. शनिवार को चारों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
15 नवंबर को वृद्ध युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रमेश प्रलयंकर, सीओ पुरवा