उन्नाव: जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी मधु मिश्रा ने सेना चिकित्सा कोर के पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण दिलाया. मधु मिश्रा ने यह प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी के आदेश पर किया है. उन्होंने CMO आशुतोष कुमार के साथ मिलकर मंगलवार को जिला चिकित्सालय के सभागार में पूर्व सैनिकों को वालंटियर के रूप में काम करने का प्रशिक्षण दिलाया.
इसमें उपस्थित पूर्व सैनिकों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु प्रत्येक बिंदुओं पर जानकारी दी गई. जैसे-खांसते और छींकते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और उसे बंद डस्टबिन में डालें, मरीज से दो गज की दूरी रखें, मरीज के वॉर्ड में जाने से पहले पीपीई किट पहनकर जाएं. प्रशिक्षण के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई, हॉनरेबल कैप्टन सूबेदार मेजर अशोक कुमार, हवलदार कमलेश कुमार समेत अन्य पूर्व सैनिक भी सम्मिलित हुए. प्रशिक्षण में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने का अवसर दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.