ETV Bharat / state

बीजेपी पूर्व मंत्री के बेटे ने की ग्राम प्रधान से मारपीट, पक्का मकान ढहाया, वीडियो वायरल - bjp minister son beat up gram pradhan

उन्नाव में पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी पूर्व मंत्री के बेटे ने ग्राम प्रधान का पक्का मकान ढहा दिया. आरोप है कि पूर्व मंत्री का बेटा ग्राम प्रधान की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसके चलते उसने ग्राम प्रधान से मारपीट भी की.

Etv Bharat
बीजेपी पूर्व मंत्री के बेटे ने की ग्राम प्रधान से मारपीट
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:42 AM IST

उन्नाव: पूर्व मंत्री के दबंग बेटे ने असलहों से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ ग्राम प्रधान और उसके परिजनों को जमकर पीटा. मारपीट में एक महिला और 3 पुरुष घायल हो गए. इसके अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी. दबंग ने पुलिस की मौजूदगी में एक पक्का मकान ढहाया. पूर्व मंत्री के बेटे की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पीड़ित पक्ष ने वायरल कर दिया. पुलिसकर्मियों पर भी पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. SP ने संज्ञान लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराकर लाइसेंस धारकों को चिह्नित कर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि पुरवा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, बलवा, गैर इरादतन हत्या और SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को भी हिरसत में लिया है. पुरवा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगतखेड़ा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार दुबे की गांव के बाहर एक पुश्तैनी जमीन है. इस पर पक्का निर्माण कराकर ग्राम प्रधान रहते हैं. इसी जमीन के टुकड़े के बगल में कल्याण सिंह की यूपी सरकार में मंत्री रहे गंगाबक्श सिंह के बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया की जमीन है. पूर्व मंत्री के बेटे ग्राम प्रधान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर सोमवार दोपहर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.

पीड़ित ग्राम प्रधान मनोज कुमार दुबे और सीओ विक्रमजीत ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मलिहाबाद में पुलिसकर्मी की कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, रहीमाबाद थाने के सिपाही की पत्नी से टप्पेबाजी

पूर्व मंत्री के बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया सोमवार को असलहों से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ 3 वाहनों से मौके पर पहुंचे. पूर्व मंत्री के बेटे पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि अपने गुर्गों की मदद से पक्का निर्माण ढहा दिया. वह उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. ग्राम प्रधान का आरोप है विरोध करने पर पूर्व मंत्री के बेटे ने लाइसेंसी असलहों से लैस होकर उसके साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. उन्होंने महिलाओं से भी मारपीट की.

मारपीट में ग्राम प्रधान के भतीजे रामजी को गंभीर चोटें आई हैं. वायरल वीडियो में पप्पू सिंह दिख भी रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने नजर आए. इस मामले में सीओ पुरवा विक्रमजीत ने बताया कि मंगतखेड़ा में दोनों पक्षों की जमीन है. वह उसे आगे लेने के चक्कर में प्रयासरत थे. दोनों पक्ष एकत्र होकर आपस में मारपीट करने लगे. इस मारपीट में एक पक्ष से 3 लोग घायल हैं और दूसरे पक्ष से 1 लोग घायल है. प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हाथ में अगर लाइसेंसी असलहा लिए हुए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा. झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर मंगतखेड़ा पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.

यह भी पढ़े-भूखंड दिलाने के नाम पर संस्था की फर्जी रसीदों से हड़पे 27 लाख, तीन साल बाद आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव: पूर्व मंत्री के दबंग बेटे ने असलहों से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ ग्राम प्रधान और उसके परिजनों को जमकर पीटा. मारपीट में एक महिला और 3 पुरुष घायल हो गए. इसके अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी. दबंग ने पुलिस की मौजूदगी में एक पक्का मकान ढहाया. पूर्व मंत्री के बेटे की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पीड़ित पक्ष ने वायरल कर दिया. पुलिसकर्मियों पर भी पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. SP ने संज्ञान लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराकर लाइसेंस धारकों को चिह्नित कर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि पुरवा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट, बलवा, गैर इरादतन हत्या और SC-ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को भी हिरसत में लिया है. पुरवा कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगतखेड़ा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार दुबे की गांव के बाहर एक पुश्तैनी जमीन है. इस पर पक्का निर्माण कराकर ग्राम प्रधान रहते हैं. इसी जमीन के टुकड़े के बगल में कल्याण सिंह की यूपी सरकार में मंत्री रहे गंगाबक्श सिंह के बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया की जमीन है. पूर्व मंत्री के बेटे ग्राम प्रधान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर सोमवार दोपहर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.

पीड़ित ग्राम प्रधान मनोज कुमार दुबे और सीओ विक्रमजीत ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-मलिहाबाद में पुलिसकर्मी की कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, रहीमाबाद थाने के सिपाही की पत्नी से टप्पेबाजी

पूर्व मंत्री के बेटे योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया सोमवार को असलहों से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ 3 वाहनों से मौके पर पहुंचे. पूर्व मंत्री के बेटे पर ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि अपने गुर्गों की मदद से पक्का निर्माण ढहा दिया. वह उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. ग्राम प्रधान का आरोप है विरोध करने पर पूर्व मंत्री के बेटे ने लाइसेंसी असलहों से लैस होकर उसके साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. उन्होंने महिलाओं से भी मारपीट की.

मारपीट में ग्राम प्रधान के भतीजे रामजी को गंभीर चोटें आई हैं. वायरल वीडियो में पप्पू सिंह दिख भी रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने नजर आए. इस मामले में सीओ पुरवा विक्रमजीत ने बताया कि मंगतखेड़ा में दोनों पक्षों की जमीन है. वह उसे आगे लेने के चक्कर में प्रयासरत थे. दोनों पक्ष एकत्र होकर आपस में मारपीट करने लगे. इस मारपीट में एक पक्ष से 3 लोग घायल हैं और दूसरे पक्ष से 1 लोग घायल है. प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हाथ में अगर लाइसेंसी असलहा लिए हुए हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा. झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर मंगतखेड़ा पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.

यह भी पढ़े-भूखंड दिलाने के नाम पर संस्था की फर्जी रसीदों से हड़पे 27 लाख, तीन साल बाद आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.