उन्नाव : जिले के खाद्य विभाग ने बढ़ती गर्मी में बढ़ने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए खाने-पीने की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिए. छापेमारी के दौरान बाजार और दुकानों पर हड़कंप मच गया. यह छापेमारी उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दही चौकी में लगने वाली बाजार और पूर्वा कोतवाली क्षेत्र में की गई. इसमें कई दुकानों से नमूने भर कर जांच के लिए भेजे गए.
- बढ़ते तापमान की वजह से लोगों की तबीयत खराब न हो इसके लिए छापेमारी की गई.
- मिलावटी चीजें की बिक्री पर रोक के लिए चलाया गया अभियान.
- गर्मी में बाहर की चीजें खाने से डायरिया और हीट स्ट्रोक जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
- दही चौकी स्थित लगने वाली बाजार और पुरवा बाजार में चलाया गया अभियान.
शिकायत मिल रही है कि अधिकतर फल और सब्जियां कार्बाइड व एथेफोन से पकाए जा रहे हैं. जिसको लेकर शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुरवा तहसील और दही चौकी स्थित बाजार में फल व सब्जियों के नमूने लिए. वहीं लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया गया है कि मिलावटी चीजें खाने से बचें.
-सुधीर कुमार सिंह, जिला अभिहित अधिकारी