उन्नाव: जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को लेकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा है. मिलावटी मिठाइयों को खपाने में जुटे लोगों पर कार्रवाई की गई है.
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम लगातार छापेमारी करके मिलावटखोरो पर शिकंजा कस रही है. मिलावटी मिठाई, खोया और खाद्य पदार्थों को नष्ट किया जा रहा है. मिठाइयों और सभी खाद्य पदार्थों सामग्रियों का नमूना लेकर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
उन्नाव खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजुसा सिंह ने बताया कि टीम द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को जनपद के कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इसके लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं. डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उन्नाव की टीम द्वारा पूर्व में संचालित विभिन्न अभियानों के दौरान सितंबर तक कुल 145 नमूनें नियमानुसार संग्रहित किए गए हैं.
पढ़ें- BHU में फीस वृद्धि को लेकर बवाल, सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर छात्रों का विरोध प्रदर्शन
प्राप्त जांच रिपोर्ट में 63 अधोमानक, 20 मिथ्याछाप और 4 नमूने असुरक्षित पाये गए हैं. साथ ही सितंबर में अपर जिलाधिकारी न्यायालय उन्नाव द्वारा विभिन्न प्रकरणों में दायर वादों का निर्णय पारित किया गया है. इसमें सितंबर में कुल 29 प्रकरणों में 10, 90000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. खाद्य अधिकारी मंजूषा सिंह ने बताया कि अक्टूबर में लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं, जांच के लिए दुकानों से सैंपल लिए जा रहे हैं. गुरुवार को शुक्लागंज में 6.5 कुंतल मिलावटी खोआ बरामद किया गया है. 50 किलो खोए को नष्ट भी किया गया है.
पढ़ें- क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर महिला टेलीकॉलर ने दारोगा से ठगी रकम, फिर हुआ ये...