उन्नाव: जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्र में महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हसनगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने निनलामऊ, हैदराबाद तथा शहबासी गांव के रहने वाले तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.बीघापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले शुखदेवपुर तथा उन्नाव तहसील अंतर्गत माखी गांव में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
महाराष्ट्र से आए थे मजदूर
इन पांचों प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र से आने के बाद अलग-अलग शेल्टर होम में रखा गया था. 18 मई को इन सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. मंगलवार देर रात इन सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें एंबुलेंस से एल-1 हॉस्पिटल बिछिया में भर्ती कराया है.
एल-1 हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जनपद में आने वाले 5 प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी महाराष्ट्र से आए हुए थे. इन्हें बिछिया ब्लॉक में बने एल-1 हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है.