उन्नाव: जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र के द्वारा सीनियर छात्रों का सम्मान न करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की जमकर पिटाई कर दी थी. इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन हुआ है. इस टीम ने सरस्वती मेडिकल कॉलेज जाकर वहां छात्रों के अलावा स्टाफ के 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. यह टीम रिटायर्ड आईपीएस और निदेशक प्रशासन की अध्यक्षता में कार्य करेगी.
शनिवार को हुई थी मारपीट
जिले के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर छात्र की पिटाई सिर्फ इस वजह से कर दी गई थी कि जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रों का अभिवादन नहीं किया. वहीं इस मामले में पीड़ित छात्र ने सीनियर छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सोहरामऊ थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए सोहरामऊ थाना प्रभारी ने पांच छात्रों को गिरफ्तार कर उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया था. वहीं विद्यालय प्रशासन ने घायल छात्र समेत सात को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एक जांच टीम बनाई गई है.
महाप्रबंधक मनोज सिसोदिया ने बताया कि टीम के सामने सात छात्रों के बयान के साथ ही विद्यालय के 12 स्टाफ के लोगों के बयान लिए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या होगा. वहीं उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्रबंधन से इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली. इस मामले में अनुशासन कमेटी द्वारा छात्र नवनीत कुमार,पुण्य जीत सरदाना, अखंड कुमार विष्णु जयसवाल,अक्षय सिंह, मोहम्मद रिहान और पिटाई से घायल छात्र नवनीत को सस्पेंड किया गया है.