ETV Bharat / state

एसपी ऑफिस के पास चली गोली से मची भगदड़, दुकानदार ने लगाए ये आरोप - उन्नाव में फायरिंग

उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एसपी ऑफिस के शुक्रवार को अचानक भगदड़ मच गई. बताया जाता है कि लाठी-डंडे और असलहा लेकर लगभग एक दर्जन लोग पहुंचे और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए.

एसपी ऑफिस के पास चली गोली
एसपी ऑफिस के पास चली गोली
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 10:12 PM IST

उन्नाव. एसपी ऑफिस के पास स्थित एक नमकीन की दुकान पर अचानक भगदड़ मच गई. कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे व असलहे लेकर दुकानदार पर हमला शुरू कर दिए. दुकानदार जब तक कुछ समझ पाता, दबंग मारपीट करके कई राउंड फायरिंग करते हुए मौके से रफू-चक्कर हो गए. वहीं घटना की सूचना होने के काफी देर बाद तक पुलिस विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

घटना उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास की है. यहां रामजी नमकीन भंडार की दुकान है. पीड़ित दुकानदार राजीव ने बताया कि शाम को उनकी दुकान पर कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे व असलहा लेकर आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. जब तक वह कुछ समझ पाते दबंगों ने मारपीट करके कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग गए. वहीं गोली की आवाज सुनते ही सभी दुकानदार मौके से अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे.

इतना कुछ होने के बाद भी कोई भी पुलिस का जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ऐसे में वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सदर कोतवाली पुलिस की माने तो दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते कल आपस में मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया गया था उसी पक्ष ने आज पुलिस को सूचना दी है कि उनके ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग करते हुए हमला किया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव. एसपी ऑफिस के पास स्थित एक नमकीन की दुकान पर अचानक भगदड़ मच गई. कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे व असलहे लेकर दुकानदार पर हमला शुरू कर दिए. दुकानदार जब तक कुछ समझ पाता, दबंग मारपीट करके कई राउंड फायरिंग करते हुए मौके से रफू-चक्कर हो गए. वहीं घटना की सूचना होने के काफी देर बाद तक पुलिस विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

घटना उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास की है. यहां रामजी नमकीन भंडार की दुकान है. पीड़ित दुकानदार राजीव ने बताया कि शाम को उनकी दुकान पर कुछ लोग हाथ में लाठी-डंडे व असलहा लेकर आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. जब तक वह कुछ समझ पाते दबंगों ने मारपीट करके कई राउंड फायरिंग करते हुए भाग गए. वहीं गोली की आवाज सुनते ही सभी दुकानदार मौके से अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे.

इतना कुछ होने के बाद भी कोई भी पुलिस का जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ऐसे में वहां मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सदर कोतवाली पुलिस की माने तो दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते कल आपस में मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष ने पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया गया था उसी पक्ष ने आज पुलिस को सूचना दी है कि उनके ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग करते हुए हमला किया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.