ETV Bharat / state

ट्रेडर्स के गोदाम में लगी आग, छह ट्रैक्टर समेत कई कीमती सामान खाक

author img

By

Published : May 20, 2022, 10:32 PM IST

उन्नाव के गोपाल ट्रेडर्स के गोदाम में आग लग गई. इस दौरान गैराज में खड़े छह ट्रैक्टर में जल गए जबकि आग लगने से दुकान मालिक को खासा नुकसान हुआ है.

etv bharat
छह ट्रैक्टर में आग

उन्नाव : जनपद में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे के पास एक ट्रेडर्स की दुकान में आग लग गई. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना में लगभग बीस लाख रुपये की कीमत से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे के पास गोपाल ट्रेडर्स के गोदाम में धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी. सूचना मिलते ही मालिक दुकान पर पहुंचा और देखा कि उसके गैराज में खड़े छह ट्रैक्टर में आग लगी हुई है. अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए है. यह देख दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- कोर्ट को सरकार नहीं बता सकी अनुदेशकों का बजट

वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक ने बताया कि उसका लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है जबकि आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव : जनपद में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे के पास एक ट्रेडर्स की दुकान में आग लग गई. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना में लगभग बीस लाख रुपये की कीमत से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे के पास गोपाल ट्रेडर्स के गोदाम में धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी. सूचना मिलते ही मालिक दुकान पर पहुंचा और देखा कि उसके गैराज में खड़े छह ट्रैक्टर में आग लगी हुई है. अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए है. यह देख दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- कोर्ट को सरकार नहीं बता सकी अनुदेशकों का बजट

वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान मालिक ने बताया कि उसका लगभग 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है जबकि आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.