उन्नावः जिले में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक किशोरी गंभीर रुप से झुलस गयी. जिसे बांगरमऊ के सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि वहां भी डॉक्टर किशोरी को बचा नहीं सके और उसकी मौत हो गयी.
गैस पाइप फटने से गैस हो रही थी लीक
घटना बांगरमऊ इलाके के बेहटा कच्छ गांव की है. जहां महादेव परिवार के साथ घर के पास सरसों के फसल की कटाई कर रहा था. जिससे उसकी बेटी सुनीता अकेले घर में खाना बना रही थी. इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने से चूल्हे में लगे रबर पाइप में आग लग गई. जब तक किशोरी कुछ समझ पाती, वो आग की चपेट में आ चुकी थी. धुएं का गुब्बार घर से निकलता देख परिजन वहां पहुंचे. अपने सामने बेटी को जलता देख उनके पैरों से जमीन खिसक गयी. किसी तरह से उन्होंने आग पर काबू पाया और बेटी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे 80 फीसदी से ज्यादा जला बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि वहां भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बेहटा मजावर थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.