ETV Bharat / state

उन्नाव: चिलम की चिंगारी से लगी आग, किसानों की फसल हुई जलकर राख - उन्नाव में आग लगने से किसानों की फसल जलकर राख हो गई

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंज मुरादाबाद के मोहलिया गांव में चिलम की राख की चिंगारी से आग लग गई, जिसमें कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई.

किसानों की फसल हुई जलकर राख.
किसानों की फसल हुई जलकर राख.
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:42 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित गंज मुरादाबाद के मोहलिया गांव में चिलम की राख की चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से कई किसानों के खेतों की फसल और फसल का अवशेष जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया जा सका.

गांव मोहलिया निवासी सुभाष पुत्र सोबरन, ओमकार पुत्र श्री कृष्ण, पिंकू पुत्र जगन्नाथ, सरनाम पुत्र नंदा और बलवीर पुत्र सिपाही, लाल बृजेश और संतलाल पुत्रगण जोधी रविवार को खेत में बचे फसल के अवशेष को भूसा बनवाने हेतु कार्यों में जुटे हुए थे.

वहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चिलम पीकर उसकी राख वहां डाल दी गई, जिसकी चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से प्रताप पुत्र भागीरथ की करीब 18 बिस्वा और पड़ोसी निवासी शंकर पुत्र धनीराम का 5 बीघा करीब गेहूं की फसल और उक्त सभी किसानों के फसल का अवशेष जलकर राख हो गया.

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित गंज मुरादाबाद के मोहलिया गांव में चिलम की राख की चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से कई किसानों के खेतों की फसल और फसल का अवशेष जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया जा सका.

गांव मोहलिया निवासी सुभाष पुत्र सोबरन, ओमकार पुत्र श्री कृष्ण, पिंकू पुत्र जगन्नाथ, सरनाम पुत्र नंदा और बलवीर पुत्र सिपाही, लाल बृजेश और संतलाल पुत्रगण जोधी रविवार को खेत में बचे फसल के अवशेष को भूसा बनवाने हेतु कार्यों में जुटे हुए थे.

वहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चिलम पीकर उसकी राख वहां डाल दी गई, जिसकी चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से प्रताप पुत्र भागीरथ की करीब 18 बिस्वा और पड़ोसी निवासी शंकर पुत्र धनीराम का 5 बीघा करीब गेहूं की फसल और उक्त सभी किसानों के फसल का अवशेष जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.