ETV Bharat / state

उन्नाव: शॉर्ट सर्किट से पांच घरों में लगी आग, लाखोंं का सामान जलकर राख - fire broke out in unnao

यूपी के उन्नाव जिले में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने पांच घरों को आगोश में ले लिया. घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट से आग पहले एक घर में लगी थी, लेकिन तेज आंधी और हवा के चलते आग ने धीरे-धीरे पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

उन्नाव ताजा समाचार
तेज़ आंधी में लगी आग पांच घर जले
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:18 PM IST

उन्नाव: रविवार को जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित जमाल नगर गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब गांव के निवासी सत्यनारायण के घर में आग लग गई. वहीं तेज आंधी ने आग को और विकराल बना दिया. इस आग ने देखते ही देखते पांच घरों को आगोश में ले लिया. मौके पर पहुंची आसीवन पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

पांच घरों में लगी आग
बता दें कि रविवार को जिले के जमाल नगर गांव में रहने वाले युवक सत्यनारायण के घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. तेज आंधी चलने से आग ने विकरात रूप धारण कर लिया और आसपास के चार और घरों को पूरी तरह से आगोश में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग बेकाबू हो गई और पांचों घरों को जलाकर राख कर दिया.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

आग लगने से लाखों का नुकसान
वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे आसीवन थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. साथ ही इस आग की घटना में प्रकृति ने भी अनूठा खेल खेला, जहां एक ओर तेज आंधी से आग विकराल हुई, वहीं तुरंत हुई बारिश ने इसे शांत कर दिया. बता दें कि आगर सही समय पर बारिश न होती, तो आग से बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी. साथ ही बताया जा रहा है कि आग लगने से पांचों घरों में चार से पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया.

उन्नाव: रविवार को जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित जमाल नगर गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब गांव के निवासी सत्यनारायण के घर में आग लग गई. वहीं तेज आंधी ने आग को और विकराल बना दिया. इस आग ने देखते ही देखते पांच घरों को आगोश में ले लिया. मौके पर पहुंची आसीवन पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

पांच घरों में लगी आग
बता दें कि रविवार को जिले के जमाल नगर गांव में रहने वाले युवक सत्यनारायण के घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. तेज आंधी चलने से आग ने विकरात रूप धारण कर लिया और आसपास के चार और घरों को पूरी तरह से आगोश में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग बेकाबू हो गई और पांचों घरों को जलाकर राख कर दिया.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

आग लगने से लाखों का नुकसान
वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे आसीवन थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. साथ ही इस आग की घटना में प्रकृति ने भी अनूठा खेल खेला, जहां एक ओर तेज आंधी से आग विकराल हुई, वहीं तुरंत हुई बारिश ने इसे शांत कर दिया. बता दें कि आगर सही समय पर बारिश न होती, तो आग से बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी. साथ ही बताया जा रहा है कि आग लगने से पांचों घरों में चार से पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.