उन्नाव: रविवार को जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित जमाल नगर गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब गांव के निवासी सत्यनारायण के घर में आग लग गई. वहीं तेज आंधी ने आग को और विकराल बना दिया. इस आग ने देखते ही देखते पांच घरों को आगोश में ले लिया. मौके पर पहुंची आसीवन पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
पांच घरों में लगी आग
बता दें कि रविवार को जिले के जमाल नगर गांव में रहने वाले युवक सत्यनारायण के घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. तेज आंधी चलने से आग ने विकरात रूप धारण कर लिया और आसपास के चार और घरों को पूरी तरह से आगोश में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग बेकाबू हो गई और पांचों घरों को जलाकर राख कर दिया.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214
आग लगने से लाखों का नुकसान
वहीं आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे आसीवन थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. साथ ही इस आग की घटना में प्रकृति ने भी अनूठा खेल खेला, जहां एक ओर तेज आंधी से आग विकराल हुई, वहीं तुरंत हुई बारिश ने इसे शांत कर दिया. बता दें कि आगर सही समय पर बारिश न होती, तो आग से बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी. साथ ही बताया जा रहा है कि आग लगने से पांचों घरों में चार से पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया.