उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पीतांबर नगर मोहल्ले में शुक्रवार रात गैस रिफलिंग करते समय गैस रिसाव होने के चलते आग लग गई. आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया व पुलिस की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पीतांबर नगर मोहल्ले में 22 फरवरी को एक शादी का कार्यक्रम था. जिसमें प्रयोग करने के लिए 16 गैस सिलेंडर मंगाए गए थे. इन गैस सिलेंडरों में थोड़ी थोड़ी गैस बची थी. जिसे कलेक्ट करने के लिए घर वालों ने एक गैस सिलेंडर से दूसरे गैस सिलेंडर में रिफिलिंग शुरू की. जिससे गैस का रिसाव हुआ और आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि इसमें दो लोग झुलस गए. जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल महिला शशि तिवारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया. जहां शनिवार शशि तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 24 फरवरी को देर शाम गैस रिफिलिंग के दौरान गैस रिसाव हुआ और आग लग गई. जिस पर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस को भेजकर आग पर काबू पाया गया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया था. उस महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है. जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं:रामपुर में हुआ यूपी के पहले ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट का उद्घाटन