उन्नाव: जिले के रात फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव कबूलपुर में नव निर्वाचित प्रधान के पति रणधीर सिंह ने हारे प्रतिद्वंदी के घर पर चढ़ाई कर जमकर बवाल किया. इस दौरान प्रधान पति ने समर्थकों समेत लाठी डंडों से हारे हुए प्रत्याशी मनोज कुमार पाल के परिजनों को जमकर पीटा. इतना ही नहीं रणधीर सिंह ने अवैध असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान एक गोली 12 साल के किशोर के सीने में लग गई, जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में 6 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर मुख्य आरोपी प्रधान पति समेत तीन को गिरफ्तार किया है और नव निर्वाचित प्रधान और उसके दो बेटों समेत 7 लोगों पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
नवनिर्वाचित प्रधान ने बोला धावा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव कबूलपुर निवासी मनोज कुमार पाल के परिवार में शादी समारोह था, इस दौरान निर्वाचित प्रधान के किसी समर्थक से वाद विवाद हो गया. जिस पर देर रात रणधीर सिंह ने अपने बेटे नीरज, सूरज समेत 8-10 समर्थकों के साथ चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे मनोज कुमार पाल के घर पर चढ़ाई कर जमकर बवाल काटा. मनोज और उसके घर में मौजूद बुजुर्ग मां-बाप को दबंगों ने चुनावी रंजिश में लाठी डंडों से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया. वहीं मनोज के समर्थको ने भी मोर्चा संभाल लिया, तभी रणधीर सिंह की तरफ से हवाई फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान मनोज के 12 साल के भतीजे दीपक को एक गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई और गांव में सन्नाटा पसर गया. घटना के बाद प्रधान समर्थक फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना की जांच सीओ सफीपुर बीनू सिंह को सौंपी गई है.
पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा
इस घटना में पीड़ित मनोज पाल ने प्रधान पति रणधीर सिंह, उसकी पत्नी आराधना सिंह (नव निर्वाचित ग्राम प्रधान) दोनों बेटों नीरज सिंह,सूरज सिंह के अलावा अनूप सिंह, मनोज सिंह,अभिषेक समेत 7 पर हत्या, बलवा और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने सीओ सफीपुर बीनू सिंह से मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि गोलीकांड में एक बच्चे की मौत हुई है. कुछ लोग घायल हुए हैं. मामले में मुख्य आरोपी रणधीर सिंह और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के अलावा अन्य गम्भीर धाराओं में सख्त कारवाई की जाएगी.