ETV Bharat / state

उन्नाव: एक्सप्रेस वे हादसे में घायलों व मृतक के परिजनों को दी गई आर्थिक मदद - finance help given to victims family

उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दे दी गई है. इस हादसे में 2 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गई थी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पीड़ित परिजनों को चेक देते अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
पीड़ित परिजनों को चेक देते अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:10 PM IST

उन्नाव: बीते दिनों जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप के पलटने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि लगभग 24 से भी ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे. जिनमें 6 प्रवासी मजदूरों की गंभीर हालत देखते हुए बांगरमऊ सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.

इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतक के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने आजमगढ़ के रहने वाले मृतक रामजीत व सुरेंद्र के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया है. वहीं घायल प्रवासी मजदूरों के परिजनों को भी 50-50 हजार की सहायता राशि अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने दिया है.

अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक हादसे में आजमगढ़ के रहने वाले 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. जिनमें मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री के आदेशानुसार दो-दो लाख रुपये का चेक तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की गई है.

उन्नाव: बीते दिनों जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक पिकअप के पलटने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि लगभग 24 से भी ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे. जिनमें 6 प्रवासी मजदूरों की गंभीर हालत देखते हुए बांगरमऊ सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.

इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतक के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने आजमगढ़ के रहने वाले मृतक रामजीत व सुरेंद्र के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया है. वहीं घायल प्रवासी मजदूरों के परिजनों को भी 50-50 हजार की सहायता राशि अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने दिया है.

अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक हादसे में आजमगढ़ के रहने वाले 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. जिनमें मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री के आदेशानुसार दो-दो लाख रुपये का चेक तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.