उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में प्रधान पद के 2 प्रत्याशियों के बीच आपसी विवाद में फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस विवाद में प्रधान पद प्रत्याशी के पिता को कमर में गोली मारी गई है. घायल को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
यह है पूरा मामला
घटना माखी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है, जहां प्रधान पद के दो प्रत्याशी वोट को लेकर आपस में भिड़ गए. इस विवाद में प्रधान पद के प्रत्याशी गंगाप्रसाद यादव के हिस्ट्रीशीटर बेटे अंशु यादव ने विरोधी प्रधान पद के प्रत्याशी जयदीप के पिता सुमंत सिंह पर असलहे से फायरिंग कर दी. गोली सुमंत की कमर में लगने से सुमंत गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए सुमंत को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉ. ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घायल सुमंत के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अंशु यादव को गिरफ्तार करते हुए चार लोगों पर हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है. फिलहाल सुमंत का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें: अवैध संबंध के शक में पिता ने की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने दी जानकारी
मीडिया से बात करते हुए माखी थाना इंचार्ज ने बताया कि चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.