उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता का परिवार आखिकार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है. कमिश्नर और आईजी के समझाने के बाद परिजन मान गए हैं. प्रशासन ने परिवार को आवास और सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही गांव में ही पीड़िता की समाधि भी बनाई जाएगी.
बता दें कि इससे पहले परिवार के लोग सीएम योगी के गांव आने की मांग कर रहे थे. रविवार सुबह परिजनों से मिलने पहुंचे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और आईजी ने उनकी मांगे मान ली और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया.
पीड़ित परिवार की मांग
- मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.
- पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.
- सरकार की तरफ से सहायता राशि मुहैया कराया जाए.
- मृतका की बहन को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
- आत्मरक्षा के लिए आर्म्स एक्ट के जरिए भाई को हथियार दिया जाए
- पीड़िता की बहन ग्रेजुएट है, उसे नौकरी दी जाए.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो घर, एक पिता को और एक भाई को दिए जाएं.