उन्नावः रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ऊपर जिले के सदर कोतवाली में बीते दिनों गंगा में तैरती लाशों को लेकर किए गए ट्वीट पर मुकदमा दर्ज किया गया था. उसी ट्वीट को लेकर दर्ज एफआईआर में अपने बयान दर्ज कराने बुधवार को सूर्य प्रताप सिंह सोहरामऊ थाने पहुंचे. जहां विवेचक रणजीत सिंह यादव ने सूर्य प्रताप सिंह के बयान दर्ज किए. बयान दर्ज करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सूर्य प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
हिटलर शाही पर उतारू है योगी सरकार
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपना बयान दर्ज करवाने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार के इशारों पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर मेरे द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर दर्ज हुई है. सरकार ने इस ट्वीट को भ्रामक और पुराना बताते हुए मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज किया है. जिसके सिलसिले में बुधवार को वह अपने बयान देने यहां सोहरामऊ थाने आए थे. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह उनके ट्वीट से डरती है. क्योंकि उनके ट्वीट को लाखों लोग पढ़ते हैं. योगी सरकार सिर्फ अपनी अच्छाइयां सुनना पसंद करती है. बुराइयां सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है. इसीलिए योगी सरकार के इशारे पर मेरे खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- 'मैं यूपी का सबसे बड़ा अपराधी बोल रहा हूं', जानिए ऐसा क्यों बोले पूर्व IAS
न्यायालय के आदेश का उल्लंघन
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कोई भी, यदि समस्याओं को लेकर लिखता है तो उस पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा, लेकिन योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट की भी अवमानना करती है. कोरोना काल में मैंने समस्या दिखाई, इसमें भी मेरे खिलाफ एफआईआर कर योगी सरकार कार्रवाई करने पर तुली है. जबकि हाईकोर्ट से इस मामले को लेकर स्टे मिला हुआ है. फिर भी योगी सरकार की पुलिस मेरे घर पर जाती है और घंटों पूछताछ करती है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को घेरते हुए कहा कि जब कोर्ट से उन्हें स्टे प्राप्त है तो दो-दो बार बयान किस लिए दर्ज किए जा रहे हैं. वह सिर्फ इसलिए कि सूर्य प्रताप सिंह को परेशान किया जाए.
इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
5 जून को पुलिस ने घर जाकर की थी पूछताछ
ट्विटर पर यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के घर पुलिस ने दबिश दी थी. पुलिस ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के उन्नाव और लखनऊ के घरों में दबिश दी थी. साथ ही पुलिस ने चार घंटे घर के अंदर रही और पूर्व आईएएस से पूछताछ की थी.