ETV Bharat / state

उन्नाव में कूड़े-कचरे से बनेगी बिजली, तैयारी शुरू - unnao news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कूड़ा-कचरा से बिजली बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. मंगलवार को डीएम रवीन्द्र कुमार ने शिव नगर लखनऊ बाईपास बायो मीथेनेशन प्लान्ट एमआरएफ सेन्टर का निरीक्षण किया.

प्लांट का निरीक्षण करते डीएम के साथ अधिकारी.
प्लांट का निरीक्षण करते डीएम के साथ अधिकारी.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:15 PM IST

उन्नाव : डीएम रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को शिव नगर लखनऊ बाईपास बायो मीथेनेशन प्लान्ट एमआरएफ सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में कूडा निस्तारण हेतु शासन द्वारा महत्वपूर्ण एमआरएफ सेन्टर बनाने का निर्णय लिया है. जो जनपद में एक नई पहल होगी.


निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि कूडे को (सेग्रिगेशन) अलग-अलग करके गीले व सूखे कूडे को जैसे- प्लास्टिक, पन्नी, लकडी, एलूमीनीयम आदि में पृथक करके निस्तारित किया जायेगा. इसके बाद सभी प्रकार के गीले कूडे को सड़ने वाला जैसे-किचन वेस्ट, रेस्टोरेन्ट वेस्ट एनीमल वेस्ट, स्लाटर हाउस वेस्ट, मंडी वेस्ट को भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर द्वारा प्रमाणित टेक्नोलॉजी पर आधारित बायो मीथेनेशन प्लांट आर एंड आर इंफ्रा गाजियाबाद द्वारा लगाया जा रहा है. इस पूरे संयत्र का 5 वर्ष तक रखरखाव व सभी प्रकार का संचालन फर्म द्वारा किया जायेगा. इसमे ऑर्गेनिक खाद का व मीथेन गैस का उत्पादन होगा. मीथेन गैस से बिजली बनाने का संयत्र भी लगाने का भी आगे कार्य किया जायेगा.


डीएम ने यह भी बताया कि इस संयत्र द्वारा कूड़े का निस्तारण 24 घंटे में हो जायेगा. इस कार्य के लिए शासन द्वारा 33.67 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है. विकास कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य 9 जुन 2020 से आरम्भ कर दिया गया है. फर्म द्वारा बताया गया कि 25 अगस्त तक कार्य पूरा होने पर इसे चालू कर दिया जायेगा.


इसके उपरान्त डीएम ने बालिका वाटिका का निरीक्षण किया. जो स्वयं सेवी संस्थान-मलिन बस्ती विकास संस्थान नगर पालिका उन्नाव द्वारा तैयार किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पार्क का सौन्दरीयकरण शीघ्र कराने को कहा. पार्क में लाइट वाकिंग ट्रैक, फौवारा आदि लगाने के निर्देश भी दिए.

इस मौके पर डीएम को अधिशाषी अधिकारी उन्नाव द्वारा बताया गया कि सौन्दरीयकरण हेतु वाल पेंटिग का कार्य वृहद स्तर पर कराया जा रहा है. इस पेंटिग का कार्य नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना से की जा रही है. इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी आरपी श्रीवास्तव तथा संस्थान के सदस्य आदि उपस्थित रहे.

उन्नाव : डीएम रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को शिव नगर लखनऊ बाईपास बायो मीथेनेशन प्लान्ट एमआरएफ सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में कूडा निस्तारण हेतु शासन द्वारा महत्वपूर्ण एमआरएफ सेन्टर बनाने का निर्णय लिया है. जो जनपद में एक नई पहल होगी.


निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि कूडे को (सेग्रिगेशन) अलग-अलग करके गीले व सूखे कूडे को जैसे- प्लास्टिक, पन्नी, लकडी, एलूमीनीयम आदि में पृथक करके निस्तारित किया जायेगा. इसके बाद सभी प्रकार के गीले कूडे को सड़ने वाला जैसे-किचन वेस्ट, रेस्टोरेन्ट वेस्ट एनीमल वेस्ट, स्लाटर हाउस वेस्ट, मंडी वेस्ट को भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर द्वारा प्रमाणित टेक्नोलॉजी पर आधारित बायो मीथेनेशन प्लांट आर एंड आर इंफ्रा गाजियाबाद द्वारा लगाया जा रहा है. इस पूरे संयत्र का 5 वर्ष तक रखरखाव व सभी प्रकार का संचालन फर्म द्वारा किया जायेगा. इसमे ऑर्गेनिक खाद का व मीथेन गैस का उत्पादन होगा. मीथेन गैस से बिजली बनाने का संयत्र भी लगाने का भी आगे कार्य किया जायेगा.


डीएम ने यह भी बताया कि इस संयत्र द्वारा कूड़े का निस्तारण 24 घंटे में हो जायेगा. इस कार्य के लिए शासन द्वारा 33.67 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है. विकास कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य 9 जुन 2020 से आरम्भ कर दिया गया है. फर्म द्वारा बताया गया कि 25 अगस्त तक कार्य पूरा होने पर इसे चालू कर दिया जायेगा.


इसके उपरान्त डीएम ने बालिका वाटिका का निरीक्षण किया. जो स्वयं सेवी संस्थान-मलिन बस्ती विकास संस्थान नगर पालिका उन्नाव द्वारा तैयार किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पार्क का सौन्दरीयकरण शीघ्र कराने को कहा. पार्क में लाइट वाकिंग ट्रैक, फौवारा आदि लगाने के निर्देश भी दिए.

इस मौके पर डीएम को अधिशाषी अधिकारी उन्नाव द्वारा बताया गया कि सौन्दरीयकरण हेतु वाल पेंटिग का कार्य वृहद स्तर पर कराया जा रहा है. इस पेंटिग का कार्य नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना से की जा रही है. इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी आरपी श्रीवास्तव तथा संस्थान के सदस्य आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.