ETV Bharat / state

बिजली विभाग का कारनामा, किसान के घर भेजा 26 लाख का बिल - बिजली बिल में लापरवाही

उन्नाव में बिजली विभाग ने एक किसान के घर 26 लाख रुपये का बिजली बिल भेज दिया है. बिजली बिल देख किसान के होश उड़ गए. विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि मामला जानकारी में आया है, तत्काल किसान का बिल सही कराया जा रहा है.

Electricity Department Negligence
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 8:49 PM IST

उन्नाव: जिले में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. किसान के घर 26 लाख का बिल पहुंचने से उसके होश उड़ गए. बिल को ठीक कराने के लिए किसान विद्युत विभाग के अधिकारियों के कई दिनों से चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या का समाधाम अभी तक नहीं हो पाया है.

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

किसान के घर भेजा 26 लाख रुपये का बिल
गंगा घाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के रहने वाले भूमिहीन किसान रामू राठौर के घर उस समय हड़कंप मच गया , जब विद्युत विभाग ने 4 दिसंबर को एक- दो हजार नहीं बल्कि 26 लाख का बिल किसान के घर भेज दिया. किसान रामू राठौर बिल देखकर हैरान हो गया. किसान लगातर विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या की सुध कोई नहीं ले रहा है. पीड़ित रामू राठौर ने बताया कि "मेरे पास जमीन भी नहीं है और पांच बेटियों की शादी करनी है. 26 लाख का बिल कैसे आ गया है, यह समझ नहीं आ रहा है. अधिकारी लगातार केवल आश्वासन दे रहे हैं. कोई कुछ ध्यान नहीं दे रहा है."

Electricity Department Negligence
26 लाख रुपये का बिजली बिल

सही होगा बिल अधिशाषी अभियंता
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता उपेन्द्र तिवारी का कहना है कि "मामला जानकारी में अभी आया है. किसान का बिल तत्काल सही कराया जा रहा है. तकनीकी फाल्ट की वजह किसान के घर 26 लाख का बिल पहुंच गया है. कभी-कभी मीटर ज्यादा बिल जनरेट कर देती है. इस तरीके के और भी बिलों को तत्काल सही कराया जाएगा."

उन्नाव: जिले में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है. किसान के घर 26 लाख का बिल पहुंचने से उसके होश उड़ गए. बिल को ठीक कराने के लिए किसान विद्युत विभाग के अधिकारियों के कई दिनों से चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या का समाधाम अभी तक नहीं हो पाया है.

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

किसान के घर भेजा 26 लाख रुपये का बिल
गंगा घाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के रहने वाले भूमिहीन किसान रामू राठौर के घर उस समय हड़कंप मच गया , जब विद्युत विभाग ने 4 दिसंबर को एक- दो हजार नहीं बल्कि 26 लाख का बिल किसान के घर भेज दिया. किसान रामू राठौर बिल देखकर हैरान हो गया. किसान लगातर विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी समस्या की सुध कोई नहीं ले रहा है. पीड़ित रामू राठौर ने बताया कि "मेरे पास जमीन भी नहीं है और पांच बेटियों की शादी करनी है. 26 लाख का बिल कैसे आ गया है, यह समझ नहीं आ रहा है. अधिकारी लगातार केवल आश्वासन दे रहे हैं. कोई कुछ ध्यान नहीं दे रहा है."

Electricity Department Negligence
26 लाख रुपये का बिजली बिल

सही होगा बिल अधिशाषी अभियंता
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता उपेन्द्र तिवारी का कहना है कि "मामला जानकारी में अभी आया है. किसान का बिल तत्काल सही कराया जा रहा है. तकनीकी फाल्ट की वजह किसान के घर 26 लाख का बिल पहुंच गया है. कभी-कभी मीटर ज्यादा बिल जनरेट कर देती है. इस तरीके के और भी बिलों को तत्काल सही कराया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.