उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में अलोला खेड़ा के एक वृद्ध की नहर में डूबने से मौत हो गई. नहर के दूसरी तरफ गई भैंस को लाने के लिए नहर में कूदा वृद्ध अचानक गहरे पानी में समा गया. करीब 24 घंटे बाद कड़ी मशक्कत कर पुलिस टीम ने उसके शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पालतू पशुओं को चराने गया था वृद्ध
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव अलोला खेड़ा निवासी राम गुलाम (55) गांव के निकट से गुजरी शारदा नहर के किनारे अपने पालतू पशुओं को चराने गया था. तभी एक भैंस नहर की दूसरी तरफ चली गई. उसे अपनी तरफ लाने के लिए वह कपड़े उतार कर नहर के पानी में कूद गया. वृद्ध अचानक गहरे पानी में समा गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं सुराग नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़े: ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत
बेहटा थाना प्रभारी अजय राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोताखोरों की सहायता से उसकी खोजबीन की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद शादीपुर नहर पुल के निकट से शव निकाला.