ETV Bharat / state

उन्नाव में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक चालक की मौत दूसरा गंभीर

बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर गंगा पुल पर मंगलवार दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

दूसरा गंभीर
दूसरा गंभीर
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:04 PM IST

उन्नावः जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangarmau Kotwali area) के बिल्हौर मार्ग पर स्थित गंगा नदी पुल के ऊपर मंगलवार को तेज रफ्तार 2 ट्रकों के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.


बता दें कि जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम जमलापुर निवासी श्रीचंद्र पुत्र निकासे लाल धान की भूसी लादकर बिल्हौर की ओर जा रहा था. जबकि जिला आगरा के थाना एत्मादपुर अंतर्गत ग्राम रनपई निवासी चालक अजय पुत्र ओसान अपने ट्रक में ग्वालियर से यूरिया खाद की बोरियां लादकर लखनऊ आ रहा था. मंगलवार को दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर स्थित गंगा नदी पुल के ऊपर दोनों ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने दोनों ट्रकों के केबिन की खिड़की तोड़कर किसी तरह चालकों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल ट्रक चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक श्रीचंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि नाजुक हालत के चलते दूसरे ट्रक के चालक अजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


वहीं, दोनों ट्रकों की भिड़ंत के बाद पुल पर दोनों तरफ वाहन फंसने की वजह से भीषण जाम लग गया. करीब एक घंटे तक बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को किनारे कराया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. पुलिस ने मृत चालक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.


यह भी पढ़ें-एक सप्ताह में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने की आत्महत्या, चौथी ने काटी हाथ की नस

उन्नावः जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangarmau Kotwali area) के बिल्हौर मार्ग पर स्थित गंगा नदी पुल के ऊपर मंगलवार को तेज रफ्तार 2 ट्रकों के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है.


बता दें कि जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम जमलापुर निवासी श्रीचंद्र पुत्र निकासे लाल धान की भूसी लादकर बिल्हौर की ओर जा रहा था. जबकि जिला आगरा के थाना एत्मादपुर अंतर्गत ग्राम रनपई निवासी चालक अजय पुत्र ओसान अपने ट्रक में ग्वालियर से यूरिया खाद की बोरियां लादकर लखनऊ आ रहा था. मंगलवार को दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर स्थित गंगा नदी पुल के ऊपर दोनों ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने दोनों ट्रकों के केबिन की खिड़की तोड़कर किसी तरह चालकों को घायल अवस्था में बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल ट्रक चालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक श्रीचंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि नाजुक हालत के चलते दूसरे ट्रक के चालक अजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


वहीं, दोनों ट्रकों की भिड़ंत के बाद पुल पर दोनों तरफ वाहन फंसने की वजह से भीषण जाम लग गया. करीब एक घंटे तक बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों ट्रकों को किनारे कराया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ. पुलिस ने मृत चालक का शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.


यह भी पढ़ें-एक सप्ताह में एक ही कॉलेज की 3 छात्राओं ने की आत्महत्या, चौथी ने काटी हाथ की नस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.