ETV Bharat / state

इस्तीफा देने वाले डॉक्टर वापस काम पर लौटे: जिलाधिकारी - doctors resigned from their posts

उन्नाव जिले में बुधवार को डॉक्टरों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं और अधिकारियों से तंग आकर सामूहिक रूप से प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि जिलाधिकारी का कहना है कि सभी डॉक्टर वापस काम पर लौट आए हैं. सभी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.

doctors returned to work in unnao
इस्तीफा देने वाले डॉक्टर वापस काम पर लौटे.
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:52 AM IST

उन्नाव: बुधवार को सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों ने सीएमओ ऑफिस पहुंचकर सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इससे सम्बन्धित पत्र डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को सौंपा. इस दौरान प्रभारियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
इस्तीफा देने के बाद मचा था हड़कंप
सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों के प्रभारी पद से इस्तीफा देने के बाद हड़कंप मच गया. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों के मान मनौव्वल में लगे रहे, जिसके बाद देर रात जिलाधिकारी ने जिले के इन्फॉर्मेशन ग्रुप पर मैसेज डाला. इसमें सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों की तरफ से अपना त्यागपत्र वापस लिए जाने और काम पर लौटने की बात लिखी गई है. पत्र में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों की बैठक होने की बात भी लिखी गई है. इस बैठक में सीएचसी और पीएचसी प्रभारी अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे और विचार विमर्श भी करेंगे.
doctors returned to work in unnao
चिकित्साधिकारी को लिखा गया पत्र.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की पोल खोलतीं लाशें, दफन करने के लिए नहीं बची जगह

'वार्ता करके सभी समस्याओं को किया जाएगा दूर'
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों से वार्ता चल रही है. सीएमओ साहब ने वार्ता की है. अन्य जो हमारे एसीएमओ हैं, उन्होंने भी वार्ता की है. शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. वे सब हमारी टीम के लोग हैं. वार्ता करके उनकी समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा.

उन्नाव: बुधवार को सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों ने सीएमओ ऑफिस पहुंचकर सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इससे सम्बन्धित पत्र डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को सौंपा. इस दौरान प्रभारियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
इस्तीफा देने के बाद मचा था हड़कंप
सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों के प्रभारी पद से इस्तीफा देने के बाद हड़कंप मच गया. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों के मान मनौव्वल में लगे रहे, जिसके बाद देर रात जिलाधिकारी ने जिले के इन्फॉर्मेशन ग्रुप पर मैसेज डाला. इसमें सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों की तरफ से अपना त्यागपत्र वापस लिए जाने और काम पर लौटने की बात लिखी गई है. पत्र में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के साथ सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों की बैठक होने की बात भी लिखी गई है. इस बैठक में सीएचसी और पीएचसी प्रभारी अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे और विचार विमर्श भी करेंगे.
doctors returned to work in unnao
चिकित्साधिकारी को लिखा गया पत्र.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की पोल खोलतीं लाशें, दफन करने के लिए नहीं बची जगह

'वार्ता करके सभी समस्याओं को किया जाएगा दूर'
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों से वार्ता चल रही है. सीएमओ साहब ने वार्ता की है. अन्य जो हमारे एसीएमओ हैं, उन्होंने भी वार्ता की है. शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. वे सब हमारी टीम के लोग हैं. वार्ता करके उनकी समस्याओं का निराकरण करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.