ETV Bharat / state

बंद मिली राशन की दुकान, DM ने की कार्रवाई - उन्नाव में डीएम की कार्रवाई

यूपी के उन्नाव में जिलाधिकारी ने कई उचित दर विक्रेता की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एक दुकान बंद मिलने पर डीएम ने एक कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

डीएम ने की कार्रवाई.
डीएम ने की कार्रवाई.
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:17 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर और थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर की राशन की दुकान बंद मिली. ऐसे महत्वपूर्ण समय में दुकान बंद रखना अत्यन्त आपत्तिजनक है. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को दुकान तत्काल निलंबित करने को निर्देशित किया है.


ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीण रामऔतार से राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा राशन वितरण समय से न करने की बात सामने आई. इसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दुकान को निलंबित करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया. शासन द्वारा समस्त कार्डधारकों को तीन माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.


गेहूं खरीद केंद्र में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं खरीद केंद्र जहां पर बंद पड़े हैं, उन्हें तत्काल चालू किया जाए. गेहूं खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए. किसी तरह की लापरवाही इसमें बर्दाशत नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अवैध वसूली की शिकायत पाई जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सम्बन्धित अधिकारी एफआईआर दर्ज कराएं.

पढ़ें- कोरोना से जान गवां चुके पुलिसकर्मियों के परिजनों को योगी सरकार देगी नौकरी

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर और थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर की राशन की दुकान बंद मिली. ऐसे महत्वपूर्ण समय में दुकान बंद रखना अत्यन्त आपत्तिजनक है. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को दुकान तत्काल निलंबित करने को निर्देशित किया है.


ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीण रामऔतार से राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा राशन वितरण समय से न करने की बात सामने आई. इसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दुकान को निलंबित करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया. शासन द्वारा समस्त कार्डधारकों को तीन माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.


गेहूं खरीद केंद्र में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं खरीद केंद्र जहां पर बंद पड़े हैं, उन्हें तत्काल चालू किया जाए. गेहूं खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए. किसी तरह की लापरवाही इसमें बर्दाशत नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अवैध वसूली की शिकायत पाई जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सम्बन्धित अधिकारी एफआईआर दर्ज कराएं.

पढ़ें- कोरोना से जान गवां चुके पुलिसकर्मियों के परिजनों को योगी सरकार देगी नौकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.