उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सम्भावित बाढ़ को देखते हुये उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप अधिक रहता है, स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची अभी से तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुये प्रभावित परिवारों को उचित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जाय.
स्किल मैपिंग के दिए निर्देश
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने हेतु गरीब कल्याण योजना के तहत स्किल मैपिंग के कार्य के लिए श्रम, सेवायोजन, कृषि, आईटीआई आदि विभागों को जिम्मेदारी दी है.
जिले में प्रवासी मजदूरों और अन्य ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया है.
जिलाधिकारी ने कृषक बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में है, इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए. जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नगर निकाय के अन्तर्गत जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी समीक्षा बैठक कर ली जाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर जताई नाराजगी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरीय आवास की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मानिटरिंग करने के निर्देश दिये तथा कृषि से सम्बन्धित सत्यापन, आख्या एवं जनपद में ऊसर सुधार के प्रयास कराये जाने पर बल देने के निर्देश दिए.
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी, ई.ओ. नगर पालिका/ नगर पंचायत, सहित श्रम, सेवायोजन, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.