उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी समेत अन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए बनाई गयी 11 समितियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
बैठक में जिलाधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि, सरकार की मंशा है कि कोई गरीब चाहे वह राशन कार्ड धारक हो या नहीं भूखा नहीं रहना चाहिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद पर जोर दिया ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आये. साथ ही उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि वह 'आरोग्य सेतु' को अधिक से अधिक डाउनलोड करायें ताकि कोरोना के सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता आये. उन्होंने जनपद के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन की व्यवस्था पर जोर दिया तथा पशुओं के चारे की व्यवस्था व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.