उन्नाव: आगामी 5 अक्टूबर से विद्युत विभाग की प्रस्तावित पूर्ण कार्य बहिष्कार हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक, पुलिस विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित इस कार्य बहिष्कार के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपायों को अपनाये जाने के निर्देश दिया. साथ ही कार्य करने वाले कार्मिकों एवं सब स्टेशनों आदि की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का भी निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्युत स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही 133 एवं 220 केबीए के स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट भी लगाये जाएंगे. विद्युत अनवरत आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाये. उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से आपूर्ति हो, इसमें किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न आये, यह अनिर्वाय रूप से सुनिश्चित होनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि यदि कार्य करने वाले कार्मिकों को काम करने से बाधित तथा विद्युत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न करने एवं किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की, तो कार्रवाई की जायेगी. उससे सख्ती से निपटा जायेगा तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई भी होगी.
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति आवश्यक सेवा से जुड़ा हुआ है. जन सुविधा के दृष्टिगत उन्हें सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो तथा इस आवश्यक सेवा में कोई बाधा उत्पन्न न हो. इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यरत विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर तत्कालिक रूप से उपलब्ध करायें. साथ ही उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिये सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने ऐसे कर्मी जो इस दौरान अपना कार्य करना चाहते हैं, उन्हें कहा है कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. वे निडर होकर के अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें.
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता गण आदि मौजूद रहे.