उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर ने ग्यारह सदस्यीय टीम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दौरान जनपद में कोविड 19 महामारी से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत विभिन्न कार्यों के प्रगति की समीक्षा की.
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारंटाइन किया जाए. उसके बाद उन्हें खाद्यान सामग्री किट उपलब्ध कराते हुए घर भेजा जाए. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एनसीसी कैडेट्स, युवक मंगल दल, पूर्व सैनिक बल, अन्य संस्थाओं आदि को कोरोना वायरस से निजात दिलाने हेतु ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रतिदिन कराया जाये.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को निर्देश दिया कि लोगों को अधिक से अधिक आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराए. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जो दुकाने खोली जा रही हैं, उसमें आने वाले ग्राहकों को आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी दे. उत्तर प्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु आयुष कवच जनपद वासियों के डाउनलोड कराए. इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि लगभग 91,000 लोगों को आयुष कवच ऐप से जोड़ा जा चुका है.