उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सम्भावित बाढ़ को देखते हुए उप जिलाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप अधिक रहता है, उन तहसीलों में बाढ़ / कोविड-19 का कंट्रोल रूम संयुक्तरूप से स्थापित किया जाय, जो तीन शिफ्टों में संचालित होता रहे. यह कन्ट्रोल रूम बाढ़ तथा कोविड का कार्य संयुक्त रूप से करेगा.
जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत पुस्तिका तैयार करने एवं स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची अभी से तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कोविड-19 को देखते हुए प्रभावित परिवारों को उचित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था का चिन्हांकन कर सूची तैचार कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाय.
उप जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश
जिलाधिकारी ने उपस्थित उप जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से किसी भी स्थिति में जन हानि नहीं होनी चाहिए. बाढ़ प्रभावित परिवारों के जिन घरों में पानी भरने की संभावना है, उन्हें तत्काल घर से हटा दिया जाय, जिन स्थानों पर पानी बढ़ रहा है, वहां एनाउंसमेंट कराकर जगह खाली कराने का प्रयास किया जाय.
गौशाला में लगाए जाएं टीन शेड
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत स्किल मैपिंग का कार्य, श्रम सेवा योजना, कृषि, आईटी आदि विभागों को जिम्मेदारी दी गई है. गोवंश आश्रय के तहत गौशालाओं में टीन शेड लगाए जाने, जल भराव की समस्या को दूर करने, नाले की सफाई समय से कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में है, इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए. कान्हा गौशाला में सभी तरह के काम समय से पूरा करा लिया जाय. डीएम ने शौचालय निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय तथा सामुदायिक शौचालय की प्रगति पर चर्चा की. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिनकी योजनाएं स्वीकृत हैं, पैसा है, काम बन्द है, ऐसी कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करते हुए उन्हें तुरन्त चालू कराया जाए. साथ ही डीएम ने इसका निर्देश अधिशाषी अधिकारियों को दिया.
परियोजना अधिकारी डूडा को सख्त हिदायत
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि नगर निकाय के अन्तर्गत जो भी कार्य हो रहे हैं, उनकी समीक्षा बैठक की जाय. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरीय आवास की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए परियोजना अधिकारी डूडा से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न नगर निकायों एवं नगर पंचायतों में जो सर्वेयर ठीक कार्य कर रहे थे, उनका स्थान परिवर्तन न किया जाय.
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को हिदायत देते हुए कहा कि अधिशाषी अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर उनकी मंशा के अनुरूप सर्वेयरों की तैनाती की जाय. बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका / नगर पंचायत, सहित श्रम, सेवायोजन, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.