ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर डीएम ने दिए कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:00 PM IST

यूपी के उन्नाव में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर डीएम ने कोविड अस्पताल शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वहीं डीएम ने निजी चिकित्सालयों के नर्सिंग होम के 19 चिकित्सकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

etv bharat
कोरोना के बढ़ते मरीजों से को लेकर डीएम ने दिए कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश

उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर मरीजों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से कोविड अस्पताल शुरू करने हेतु निजी चिकित्सालयों के नर्सिंग होम के 19 चिकित्सकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया.

बैठक में डीएम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि कोविड हॅास्पिटल शुरू करने हेतु सम्बन्धितों से प्रस्ताव लेकर प्रस्तुत करें. ताकि जल्द से जल्द अग्रिम कार्रवाई की जा सके. डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी कोविड अस्पताल बनाए जाए उन सभी अस्पतालों में मरीजों के लिये पर्याप्त मात्रा में बेड शीघ्र तैयार कराए.

उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल बनने के उपरांत मरीजों को अस्पतालों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. समस्त मेडिकल स्टाफ सहित सारी सुविधाएं मरीजों के लिए मुहैया कराने के निर्देश दिए. डीएम ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में नियमित रूप से साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. जिससे कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

उन्होंने मरीजों के लिये उचित बिस्तर, भोजन-पानी, जरूरत की समस्त सामग्री आदि की व्यवस्था समस्त कोविड अस्पतालों में कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जो केस ज्यादा सीरियस हों उनका उपचार पहले किया जाए. जो कोविड अस्पताल बनाए जाए उनमें केवल कोविड से सम्बन्धित मरीजों का ही इलाज किया जाए. उन्होंने सीएमओ से सफाई कर्मियों के बारे में जानकारी लेते हुये प्रति घंटे शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि मरीजों को नियमित रूप से स्वच्छ वातावरण मिलेगा, तो मरीजों की संख्या में कमी आएगी.

उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर मरीजों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से कोविड अस्पताल शुरू करने हेतु निजी चिकित्सालयों के नर्सिंग होम के 19 चिकित्सकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया.

बैठक में डीएम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि कोविड हॅास्पिटल शुरू करने हेतु सम्बन्धितों से प्रस्ताव लेकर प्रस्तुत करें. ताकि जल्द से जल्द अग्रिम कार्रवाई की जा सके. डीएम ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी कोविड अस्पताल बनाए जाए उन सभी अस्पतालों में मरीजों के लिये पर्याप्त मात्रा में बेड शीघ्र तैयार कराए.

उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल बनने के उपरांत मरीजों को अस्पतालों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. समस्त मेडिकल स्टाफ सहित सारी सुविधाएं मरीजों के लिए मुहैया कराने के निर्देश दिए. डीएम ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में नियमित रूप से साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. जिससे कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

उन्होंने मरीजों के लिये उचित बिस्तर, भोजन-पानी, जरूरत की समस्त सामग्री आदि की व्यवस्था समस्त कोविड अस्पतालों में कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जो केस ज्यादा सीरियस हों उनका उपचार पहले किया जाए. जो कोविड अस्पताल बनाए जाए उनमें केवल कोविड से सम्बन्धित मरीजों का ही इलाज किया जाए. उन्होंने सीएमओ से सफाई कर्मियों के बारे में जानकारी लेते हुये प्रति घंटे शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि मरीजों को नियमित रूप से स्वच्छ वातावरण मिलेगा, तो मरीजों की संख्या में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.