उन्नाव: पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं जिले के डीएम ने अलग अंदाज में होली मनाई है. उन्नाव के जिलाधिकारी ने वृद्धाआश्रम में बुजुर्गों के साथ होली खेली है.
जिले के सफीपुर तहसील क्षेत्र में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वृद्धाश्रम में सभी कमरों के निरीक्षण के साथ ही बुजुर्गों का हालचाल जाना. जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: पैसों की लालच में क्लीनर ने की ट्रक ड्राइवर की हत्या, गिरफ्तार
जिलाधिकारी रविंद्र ने बुजुर्गों को अपने हाथों से गुजिया और मिठाई भी खिलाई और कपड़े भी बांटे. वहीं अपनों से दूर रह रहे वृद्धों के चेहरे पर डीएम के पहुंचने पर मुस्कान देखी गई. जिलाधिकारी ने बताया कि माताएं और बुजुर्ग जन हैं, उनको ये एहसास दिलाना था कि वो इस त्योहार में अकेले नहीं हैं. पूरा प्रशासन परिवार उनके साथ है.