उन्नाव: डीएम रविंद्र कुमार और एसपी विक्रांत वीर ने शनिवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर में घूम-घूम कर लॉकडाउन के दौरान स्थिति का जायजा लिया. शहर में गंदगी देख डीएम ने नगर पालिका ईओ को बुलाकर फटकार लगाते हुए 1 घंटे के अंदर सिल्ट हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर में साफ-सफाई रखने के साथ ही नालियों की सफाई करने का आदेश दिया.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम रविंद्र कुमार और एसपी विक्रांत वीर ने शहर कोतवाल को नगर के छोटा-बड़े चौराहों पर कुछ खुली दुकानों को बंद कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन स्थानों को लॉकडाउन से नहीं, बल्कि रेड जोन से हटाया गया है.