उन्नावः जनपद में हुए किन्नर हत्याकांड का एसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा कर दिया है. किन्नर मुस्कान की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके तीन चेलों ने मिलकर की थी. पुलिस ने किन्नर मुस्कान के साथ रहने वाले उसके चेले सलोनी को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी किन्नर अभी भी फरार हैं.
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में 29 जुलाई की देर रात किन्नर मुस्कान की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी लूटपाट करते हुए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सेट भी उखाड़ ले गए थे. इस हत्या में किन्नर मुस्कन के तीनों चेलों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इस हत्या के बाद किन्नरों में घटना का खुलासा न होने को लेकर आक्रोश बढ़ गया था. इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास कर रही थी.
यह भी पढ़ें-अनोखे स्टाइल में गाड़ियां चुराने वाले 6 चोर गिरफ्तार, 31 लग्जरी कार बरामद
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि किन्नर मुस्कान हत्यकांड में गिरफ्तार आरोपी सलोनी किन्नर मथुरा की रहने वाली है. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद बरेली चले गए और वहां लूट का माल आपस में बांटा है. पुलिस ने गिरफ्तार किन्नर के पास से 14 लाख के जेवर, कैश और एक तमंचा भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि किन्रर मुस्कान की हत्या में उसके 3 चेले नामजद थे. इस मामले में किन्नर रूबी और किन्नर अनू अभी फरार चल रहे हैं. जल्द ही इन दोनों अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप