उन्नाव: विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. बीजेपी जहां दम खम के साथ सत्ता पर काबिज रहने के प्रयास में होगी वहीं सपा भी अपनी खोई सल्तनत फिर से पाने के लिए जी जान से जुटी है. दूसरी तरफ इस बार न बसपा को नकारा जा सकता है और न ही कांग्रेस को, क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने वाले ब्राह्मणों को साधने में दोनों पार्टियां जी जान से लगी हुई हैं.
उन्नाव की सदर विधानसभा सीट पर पिछले चुनावों की बात करें तो 1991 में शिवपाल सिंह बीजेपी से, 1993 में मनोहर लाल समाजवादी पार्टी से, 1996 में दीपक कुमार समाजवादी पार्टी से, 2002 में कुलदीप सिंह सेंगर बहुजन समाजवादी पार्टी से, 2007 में दीपक कुमार समाजवादी पार्टी से 2012 में एक बार फिर दीपक कुमार ने समाजवादी पार्टी से जीत दर्ज की थी.
कुछ समय बाद 2014 में दीपक कुमार की बीमारी से मौत हो गई, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में पंकज गुप्ता ने मनीषा दीपक को शिकस्त देते हुए भारतीय जनता पार्टी से जीत दर्ज की थी. पिछले तीन चुनावों की बात की जाए तो इस सीट पर जो मुकाबला रहा है वह बहुत ही दिलचस्प रहा है. आइए डालते हैं एक नजर.
2007 का चुनाव
उन्नाव की सदर विधानसभा सीट पर 2007 में हुए चुनाव में दीपक कुमार जो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे उन को 42210 वोट मिले थे, जबकि शिवपाल सिंह कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे उनको 31098 वोट मिले थे. अखिलेश नारायण बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे जिनको 28759 वोट मिले थे. वहीं श्री कृष्ण वर्मा जो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे उनको 11,832 वोट मिले थे. वहीं 2007 की 15वीं विधानसभा के चुनाव में दीपक कुमार ने समाजवादी पार्टी से अपनी जीत का परचम लहराया था.
फिर होगी जबरदस्त टक्कर
वहीं, इस बार उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में जहां दीपक कुमार के बेटे अभिनव समाजवादी पार्टी से अपनी उम्मीदवारी को लेकर जोड़ तोड़ में लगे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक पंकज गुप्ता भी दिन रात मेहनत करने में जुटे हुए हैं, हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने कोई भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. दूसरी तरफ इस बार न बसपा को नकारा जा सकता है और न ही कांग्रेस को, क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने वाले ब्राह्मणों को साधने में दोनों पार्टियां लगी हुई हैं.
लोधी वोट का गढ़
राजनीतिज्ञों की माने तो इस सीट पर समाजवादी पार्टी से दीपक कुमार की सर्वाधिक जीत होने के पीछे एक कारण यह भी है क्योंकि सदर विधानसभा में लोधी वोट सबसे ज्यादा है. वहीं दीपक कुमार भी लोधी बिरादरी से आते थे.
मतदाता
2017 में हुए चुनाव में इस सीट पर 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. वहीं इस सीट में मतदाताओं की संख्या की बात की जाए तो इस सीट पर मतदाताओं के आंकड़े पर बात करें तो-
कुल मतदाता | पुरुष मतदाता | महिला मतदाता | अन्य मतदाता |
392717 | 215225 | 177471 | 21 |
2017 में इस विधानसभा में 231521 मतदाताओं ने मतदान किया था जिनमें भारतीय जनता पार्टी से पंकज गुप्ता ने 46072 वोटों से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मनीषा दीपक को हराया था.
जातिगत आंकड़े
उन्नाव के सदर विधानसभा सीट में जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो -
लोधी निषाद कश्यप | ब्राह्मण | क्षत्रिय | अनुसूचित जाति | पिछड़ा वर्ग | अन्य |
120000 | 40000 | 30000 | 80000 | 122406 | 21 |
इस सीट में लोधी, कहार, कश्यप जाति के वोट इस सीट की जीत की इबारत लिखते हैं. यह मतदाता जिसको भरपूर समर्थन करते हैं, उसी की जीत इस सीट पर सुनिश्चित होती है. फिलहाल