उन्नाव: शुक्रवाग को उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के सिर्सचेरी गांव के बाहर एक मासूम बच्चे का शव मिला. बच्चे का शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में कर लिया.
शव की शिनाख्त गांव के ही एक बच्चे के रूप में की गई. वह कल से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल का परीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि शव सिर्सचेरी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे रिशू की है. उसकी उम्र छह वर्ष थी. कल घर के बाहर खेलते समय कहीं गुम हो गया था. काफी खोजबीन के बाद पीड़ित पिता ओमप्रकाश ने देर रात आसीवन थाने में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी थी.
इस पर आसीवन पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम बच्चे की खोज शुरू कर दी थी. पुलिस बच्चे की खोज में लगी ही थी कि सूचना मिली कि गांव के बाहर बाग में एक बच्चे का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा तो परिजनों को बुलाकर बच्चे की शिनाख्त करवाई. बच्चे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें - बल्ली लगाकर रोका रास्ता, लोडर के रुकते ही सेल्समैन से लूट लिए 4.5 लाख...जानिए पूरा मामला
वहीं, बच्चे का शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बांगरमऊ सीओ ने चार थानों की फोर्स को बुलाकर घटनास्थल से बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जांच के लिए डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने में जुट गई हैं.
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी थी. तब तक गांव के बाहर बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर डॉग स्क्वायड को बुला कर जांच की जा रही है. घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप