ETV Bharat / state

नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप - Village Sherpur Art

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को एक शव नहर में तैरता मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्नाव जिले
उन्नाव जिले
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:53 AM IST

उन्नाव: जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कला के निकट शनिवार को शारदा नहर में 45 वर्षीय अधेड़ का शव उतराता हुआ दिखा. पानी में बहते जा रहे एक अधेड़ के शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल बेहटा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन शारदा नहर से शव को गोताखोरों से बाहर निकलवाया. शव करीब 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का था.

शिनाख्त के प्रयास
थाना प्रभारी अजय राज ने बताया पुलिस टीम की ओर से घंटों मशक्कत के बाद नहर से पैसारी झील नामक स्थान के निकट से शव को बाहर निकलवाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव बुरी तरह से खराब हो चुका है. इससे आशंका है कि शव कई दिन पुराना है. शव के बाएं हाथ की कलाई में सर्प का गोदना बना है. वहीं, भुजा में ओम गुदा है. दाहिने हाथ में भगवान शंकर का गोदना गोदा है. भुजा में ताबीज काले कपड़े की बंधी है. गले में काले धागे में काले कपड़े से ताबीज बंधी है. शव लगभग 1 सप्ताह पूर्व की सड़ी हुई प्रतीत हो रही है. शरीर में कोई चोट नहीं है. रंग सांवला है. दोनों हाथों में फटी हुई सफेद शर्ट फंसी है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्नाव: जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कला के निकट शनिवार को शारदा नहर में 45 वर्षीय अधेड़ का शव उतराता हुआ दिखा. पानी में बहते जा रहे एक अधेड़ के शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल बेहटा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन शारदा नहर से शव को गोताखोरों से बाहर निकलवाया. शव करीब 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का था.

शिनाख्त के प्रयास
थाना प्रभारी अजय राज ने बताया पुलिस टीम की ओर से घंटों मशक्कत के बाद नहर से पैसारी झील नामक स्थान के निकट से शव को बाहर निकलवाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शव बुरी तरह से खराब हो चुका है. इससे आशंका है कि शव कई दिन पुराना है. शव के बाएं हाथ की कलाई में सर्प का गोदना बना है. वहीं, भुजा में ओम गुदा है. दाहिने हाथ में भगवान शंकर का गोदना गोदा है. भुजा में ताबीज काले कपड़े की बंधी है. गले में काले धागे में काले कपड़े से ताबीज बंधी है. शव लगभग 1 सप्ताह पूर्व की सड़ी हुई प्रतीत हो रही है. शरीर में कोई चोट नहीं है. रंग सांवला है. दोनों हाथों में फटी हुई सफेद शर्ट फंसी है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.