उन्नाव: उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ले में रविवार को टुल्लू पंप में करंट उतरने से देवरानी और जेठानी की मौत (Two women died due to electric current in Unnao) हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस और बिजली विभाग की टीम जांच कर रही हैं कि आखिर करंट कैसे टुल्लू में उतरा. और कैसे दोनों महिलाएं करंट की चपेट में आ गईं.
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित किला बाजार मोहल्ले में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही घर की दो महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली, तो मोहल्ले में कोहराम मच गया. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम: पुलिस की सूचना पर बिजली विभाग की टीम भी जांच करने पहुंची. टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टुल्लू पंप में अचानक करंट उतरा? सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार में रहने वाली दो महिलाओं की मौत हो गई है. इनमें एक का नाम प्रियांशी पत्नी गोविंद उम्र 25 वर्ष और नीलम पत्नी संतोष उम्र 27 वर्ष थी. यह दोनों आपस में देवरानी और जेठानी थी. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट