उन्नाव: पुलिस लाइन उन्नाव में शुक्रवार को एक सिपाही के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सिपाही के आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक सोसाइड नोट बारमद किया. घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
अंबेडकर नगर के थाना जलालपुर निवासी 1989 बैच के हेड कांस्टेबल राजेश की तैनाती उन्नाव पुलिस लाइन थी. जिनका ट्रांसफर लखीमपुर जनपद के लिए हो गया था. उन्नाव में वह पुलिस लाइन के सी ब्लॉक स्थित 118 नंबर आवास में रह रहे थे. लखीमपुर खीरी ट्रांसफर होने के बाद भी अब तक उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था. शुक्रवार की सुबह उनका शव उनके कमरे में देखने पर साथी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा और सीओ सिटी आशुतोष कुमार पहुंच गए. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. पुलिस ने उनके शव के पास से एक सोसाइड नोट भी बरामद किया है. पुलिस अभी तक सुसाइड नोट के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक सिपाही ने अपने सरकारी आवास में ही आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचकर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीमों द्वारा साक्ष्य भी एकत्रित किए गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही है.
यह भी पढ़ें- Watch Video: डिलीवरी बॉय के बीच जमकर चले हेलमेट और लात-घूसे, 4 लोग अस्पताल पहुंचे