ETV Bharat / state

उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका में बंद पड़ा शवदाह गृह

जिले के गंगा घाट नगर पालिका में सालों से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर शून्य है. करोड़ों की लागत से बना यह शवदाह गृह जर्जर हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर है शून्य
author img

By

Published : May 16, 2019, 3:05 PM IST

उन्नाव: जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में बना विद्युत शवदाह गृह आम लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था. जिससे जो गरीब परिवार लकड़ी खरीदने में असमर्थ हों वह छोटी फीस देकर शव का अंतिम संस्कार कर सकें.

विद्युत शवदाह गृह की बदहाल स्थिति

⦁ शवदाह गृह में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है, बिजली मीटर लगा है लेकिन गरीब परिवारों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है.
⦁ सालों से बने हुए इस विद्युत शवदाह गृह में जानवर बंधे हैं और ताला लगा हुआ है.
⦁ आम जनमानस को सरकारी सुविधा के नाम पर यहां सरकारी कर्मचारी मौज ले रहे हैं.
⦁ केयरटेकर के रूप में यहां पर कर्मचारी मौजूद हैं और सालों से सैलरी ले रहे हैं.

विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर है शून्य

बिजली सप्लाई भरपूर रहती है, लेकिन यहां कम लोग पहुंचते हैं इसलिए यह बंद रहता है.

-मनोज मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

मशीन खराब पड़ी है और बिजली भरपूर नहीं मिलती है इसलिए कोई ज्यादा नहीं आता.

-शवदाह गृह का कर्मी.

उन्नाव: जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में बना विद्युत शवदाह गृह आम लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था. जिससे जो गरीब परिवार लकड़ी खरीदने में असमर्थ हों वह छोटी फीस देकर शव का अंतिम संस्कार कर सकें.

विद्युत शवदाह गृह की बदहाल स्थिति

⦁ शवदाह गृह में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है, बिजली मीटर लगा है लेकिन गरीब परिवारों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है.
⦁ सालों से बने हुए इस विद्युत शवदाह गृह में जानवर बंधे हैं और ताला लगा हुआ है.
⦁ आम जनमानस को सरकारी सुविधा के नाम पर यहां सरकारी कर्मचारी मौज ले रहे हैं.
⦁ केयरटेकर के रूप में यहां पर कर्मचारी मौजूद हैं और सालों से सैलरी ले रहे हैं.

विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर है शून्य

बिजली सप्लाई भरपूर रहती है, लेकिन यहां कम लोग पहुंचते हैं इसलिए यह बंद रहता है.

-मनोज मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका

मशीन खराब पड़ी है और बिजली भरपूर नहीं मिलती है इसलिए कोई ज्यादा नहीं आता.

-शवदाह गृह का कर्मी.

Intro:उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका में सालों से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह सरकारी सुविधाओं के नाम पर शून्य है करोड़ों की लागत से बना यह शवदाह ग्रह जर्जर हो चुका है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।


Body:जी हां आपको बता दूं कि गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में श्मशान घाट पर बना विद्युत शवदाह गृह आम लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था जिसमें जो गरीब परिवार के व्यक्ति लकड़ी खरीदने में असमर्थ होते हैं वह छोटी फीस देकर शव का अंतिम कर्म कर सके लेकिन यहां पर हाल ही कुछ और देखने को मिल रहा है आम जनमानस को सरकारी सुविधा के नाम पर यहां सरकारी कर्मचारी मौज ले रहे हैं केयरटेकर के रूप में यहां पर कर्मचारी मौजूद है और सालों से सैलरी ले रहे हैं शवदाह ग्रह का अपना बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है बिजली मीटर लगा है लेकिन सुविधा के नाम पर सब शून्य हैं।


Conclusion:वहीं यदि आप विद्युत शवदाह गृह को देखेंगे तो यहां जानवर बंधे हैं चैनल में ताला पड़ा हुआ है और सालों से बना हुआ शवदाहगृह सफेद हाथी साबित हो रहा है ऐसे में जब यहां पर पालिका के जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है बिजली सप्लाई भरपूर ना मिलने के कारण यह कम चलता है और यहां कम लोग पहुंचते हैं।

बाइट:---मनोज मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गंगाघाट।

वहीं विद्युत शवदाह गृह के केयरटेकर का कहना है कि मशीन खराब पड़ी है लेकिन बिजली भरपूर नहीं मिलती ऐसे में सवाल उठता है कि कौन से अधिकारी झूठ बोल रहे हैं? और कौन सही? कौन जनता की आंख में धूल झोंक रहे हैं? ऐसे में गंगा घाट नगरपालिका की पोल खुल कर सामने आ रही है।

बाइट:--शवदाह गृह का कर्मी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.