उन्नाव: जिले के गंगा घाट नगर पालिका क्षेत्र में बना विद्युत शवदाह गृह आम लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया था. जिससे जो गरीब परिवार लकड़ी खरीदने में असमर्थ हों वह छोटी फीस देकर शव का अंतिम संस्कार कर सकें.
विद्युत शवदाह गृह की बदहाल स्थिति
⦁ शवदाह गृह में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है, बिजली मीटर लगा है लेकिन गरीब परिवारों को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है.
⦁ सालों से बने हुए इस विद्युत शवदाह गृह में जानवर बंधे हैं और ताला लगा हुआ है.
⦁ आम जनमानस को सरकारी सुविधा के नाम पर यहां सरकारी कर्मचारी मौज ले रहे हैं.
⦁ केयरटेकर के रूप में यहां पर कर्मचारी मौजूद हैं और सालों से सैलरी ले रहे हैं.
बिजली सप्लाई भरपूर रहती है, लेकिन यहां कम लोग पहुंचते हैं इसलिए यह बंद रहता है.
-मनोज मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका
मशीन खराब पड़ी है और बिजली भरपूर नहीं मिलती है इसलिए कोई ज्यादा नहीं आता.
-शवदाह गृह का कर्मी.